Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Coolpad Cool 3 Plus Launch India: कूलपैड कूल 3 प्लस मोबाइल फोन भारत में बुधवार 26 जून को होगा लॉन्च, जानें वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले के साथ क्या होगा खास

Coolpad Cool 3 Plus Launch India: कूलपैड कूल 3 प्लस मोबाइल फोन भारत में बुधवार 26 जून को होगा लॉन्च, जानें वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले के साथ क्या होगा खास

Coolpad Cool 3 Plus Launch India: कूलपैड कंपनी भारत में बुधवार 26 जून को नया मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. बुधवार को कूलपैड कूल 3 प्लस मोबाइल फोन लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले के साथ कई आकर्षक स्पेसिफिकेशंस होंगे. साथ ही यह एक बजट फोन होगा जिसमें कंपनी किफायती दामों में ग्राहकों को कई दमदार फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement
Coolpad Cool 3 Plus Mobile Phone with waterdrop notch Display India launch
  • June 25, 2019 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Coolpad Cool 3 Plus Launch India: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड भारत में बुधवार 26 जून को कूल 3 प्लस मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. कूलपैड कूल 3 प्लस फोन कंपनी की ओर से पहले रिलीज किए गए कूल 3 का ही अगला वर्जन है. कूलपैड कूल 3 को फरवरी 2019 में बाजार में उतारा गया था, अब कंपनी कूलपैड कूल 3 प्लस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कूलपैड कूल 3 प्लस में वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले होगी और यह एक बजट फोन होगा, जिसमें कम कीमत पर ग्राहकों को ज्यादा आकर्षक फीचर मिलने वाले हैं. इसे बुधवार को नई दिल्ली में सुबह 11.30 बजे आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा.

Coolpad Cool 3 Plus Features, specifications: कूलपैड कूल 3 प्लस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
कूलपैड कूल 3 प्लस में किफायती दाम पर ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. कूलपैड की ओर से नई दिल्ली में बुधवार को होने वाले लॉन्चिंग इवेंट का आमंत्रण जारी किया है जिसमें वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले वाले फोन की इमेज शो हो रही है. हालांकि इसके अलावा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि इस इवेंट में कूलपैड कूल 3 प्लस फोन के ही लॉन्च होने की पूरी संभावना है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी में कूलपैड कूल 3 फोन को बाजार में उतारा था. कूल 3 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. साथ ही कूलपैड कूल 3 में 8 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे लगे हैं, वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. बुधवार को लॉन्च होने वाले कूलपैड कूल 3 प्लस मोबाइल फोन में कई आकर्षक फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें ग्राहकों को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर और बड़ी डिस्प्ले मिलने के आसार हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=gX1rayWUW6k

Coolpad Cool 3 Plus Price in India: कूलपैड कूल 3 प्लस फोन की अनुमानित कीमत-
फरवरी में लॉन्च हुए कूलपैड कूल 3 की कीमत 6,999 रुपये रखी गई थी हालांकि यह मोबाइल फोन 5,970 रुपये की कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यानी कि यह एक बजट फोन है. अन्य चाइनीज कंपनियों की तरह कूलपैड भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है. हालांकि कंपनी का फोकस अक्सर बजट और मिड बजट मार्केट सेगमेंट के ग्राहकों पर रहता है. इसलिए कूलपैड कूल 3 प्लस की कीमत भी सस्ती ही रहेगी. अनुमान के मुताबिक कंपनी इस फोन को भारत में करीब 8,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके वास्तविक दाम के बारे में लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा.

Xiaomi Mi Beard Trimmer Launched: शाओमी ने 1,199 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया Mi बियर्ड ट्रिमर, जानिए खासियत और पहली सेल की तारीख

Honor 9X specifications leaked: लॉन्चिंग से पहले ऑनर 9X मोबाइल फोन के फीचर्स हुए लीक, किरिन 810 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप से होगा लेस

Tags

Advertisement