Kabir Singh Box Office Collections Day 4: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह अब तक 88 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि संदीप वांगा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कर कमाई कर रही है. फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. सिर्फ 3 दिनों में कबीर सिंह ने 70 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर दिखाया. संदीप वांगे के निर्देशन में बनी फिल्म कबीर सिंह के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को भी 17 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म कबीर सिंह के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. उन्होंने चौथे दिन की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताते हुए लिखा है कि फिल्म ने पांचवें दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर दिखाया है. इससे पहले रविवार को फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इससे पहले शनिवार को कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.71 करोड़ रुपए रहा था.
#KabirSingh is sensational… ₹ 17.5 cr+ on a working day [Mon]? Most biggies don't collect that on a Sun… Eyes ₹ 200 cr… May challenge #Uri [highest grossing #Hindi film of 2019]… Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr, Sun 27.91 cr, Mon 17.54 cr. Total: ₹ 88.37 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 25, 2019
जबकि पहले दिन फिल्म कबीर सिंह ने 20.21 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार ओपनिंग कर बवाल मचा दिया था. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह साल 2019 को सबसे कमाऊ ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि पांचवें दिन फिल्म कबीर सिंह की कमाई 100 करोड़ पार पहुंच सकता है. इस तरह से फिल्म कबीर सिंह अब तक इन चार दिनों में कुल 88.37 करोड़ रुपए का टोटल बिजनेस कर चुकी है.