Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NHM Maharashtra Recruitment 2019: नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम महाराष्ट्र ने सीएचओ पोस्ट पर निकाली 5716 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2019

NHM Maharashtra Recruitment 2019: नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम महाराष्ट्र ने सीएचओ पोस्ट पर निकाली 5716 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2019

NHM Maharashtra Recruitment 2019: नेशनल हेल्थ मिशन महाराष्ट्र ने सीएचओ की पोस्ट के लिए 5716 वैकेंसी निकाली हैं. इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. उम्मीदवार 1 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते है. एनएचएम सीएचओ महाराष्ट्र की परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
NHM Maharashtra Recruitment 2019
  • June 25, 2019 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई: नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र ने कम्यूनिटी हेल्थ अफसर (CHO) पदों पर 5716 वैकेंसी निकाली हैं. ये वैकेंसी 6-8 महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए निकाली गई हैं. उम्मीदवारों को इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम को करना होगा. महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, महाराष्ट्र (MUHS) की ओर से इस प्रोग्राम को पूरा कराया जाएगा. सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को कम्यूनिटी हेल्थ अफसर (CHO) के रूप में नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉनट्रेक्ट बेस पर होगी.

Important Dates: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की आखिरी तारीख– 01 जुलाई 2019 शाम 5.30 बजे तक
  • परीक्षा की तारीख – 21 जुलाई 2019 सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच

Maharashtra NHM Selection Process: महाराष्ट्र एनएचएम चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा. इस एग्जाम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महाराष्ट्र की ओर से आयोजित किया जाएगा. एंट्रेस परीक्षा 21 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.

एंट्रेंस परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे. एंट्रेंस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. एनएचआरसी की ओर से सुझाए गए सिलेबस के आधार पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगीय.

Community Health Officer 5716 Posts Details

अमरावती – 455
यवतमाल – 402
सिंधुदुर्ग – 201
ठाणे – 145
रायगढ़ – 202
सतारा – 317
पुणे – 503
जलगांव -332
अहमदनगर – 445
नासिक – 429
नंदुरबार – 117
लातूर -168
नांदेड़ – 196
उस्मानाबाद – 107
नागपुर – 319
भंडारा- 89
पालघर – 238
गोंदिया – 168
चंद्रपुर – 225
वर्धा – 85
गढ़चिरौली – 263
सांगली – 320

Education Qualification: शैक्षिक योग्यता

  • बैचलर इन आयुर्वेदिक
  • बैचलर इन यूनानी मेडिसन
  • बैचलर इन नर्सिंग

इनमें से अगर कोई भी डिग्री उम्मीदवार के पास है तो वह महाराष्ट्र एनएचएम के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन 1 जुलाई से पहले करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 43 साल होनी चाहिए.

NHM CHO को कितनी मिनेगी सैलरी
सर्टिफिकेट प्रोग्राम के दौरान NHM CHO को प्रति माह 10,000 रुपये दिए जाएंगे. सब-सेंटर पर नियुक्ति के बाद, सरकार के मानदंडो के अनुसार CHO को 25,000 रुपये की बेसिक सैलरी का भुगतान किया जाएगा + इंसेंटिव 15,000 रुपये तक का इंसेंटिंव दिया जाएगा.

Tags

Advertisement