Huma Qureshi Leila Netflix Web Series Hinduphobia Controversy: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल में रिलीज हुई लैला वेब सीरीज को लेकर इंटरनेट पर बवाल हो गया है. लैला में हुमा कुरैशी और एक्टर सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. लैला के पहले सीजन के 6 एपिसोड रिलीज हुए हैं. दरअसल लैला वेब सीरीज में लेखक प्रयाग अकबर और डायरेक्टर दीपा मेहता ने दक्षिणपंथी रूढ़िवादिता और हिंदू चरमपंथ को दर्शाया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक तरह की बहस छिड़ गई है. लोग कह रहे हैं कि दीपा मेहता को हिंदू फोबिया हो गया है.
नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आई हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज लैला को लेकर सोशल मीडिया पर गर्मागर्म बहस छिड़ गई है. लैला की पृष्ठभूमि दक्षिणपंथी रूढ़िवादिता और चरमपंथ पर आधारित है. इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है और कहानी प्रयाग अकबर ने लिखी है. कुछ लोग लैला में दिखाए गए हिंदू चरमपंथ की थीम को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिाय पर कई लोग लैला की कहानी को बकवास कह कर नेटफ्लिक्स का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. ट्विटर पर #Hinduphobia ट्रेंड भी कराया गया. इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी प्रयाग अकबर ने लिखी है. इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि दीपा मेहता और लैला के निर्माता हिंदू-फोबिया से ग्रसित हैं इसलिए ऐसी कहानी दर्शकों को दिखा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर पिछले साल आई घूल वेब सीरीज पर भी ऐसा ही बवाल हुआ था.
लैला वेब सीरीज पर क्यों हो रहा है विवाद-
नेटफ्लिक्स पर आई लैला वेब सीरीज में आने वाले साल 2047 की कहानी दिखाई गई है. जिसमें लोग पानी के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को मारने पर भी उतारू हो जाते हैं. हालांकि लैला वेब सीरीज पर विवाद इस मुद्दे पर नहीं है. बल्कि इस सीरीज की कहानी का मुख्य मुद्दा दक्षिणपंथी चरमपंथ है. लैला की कहानी के अनुसार भविष्य में हिंदू चरमपंथी संगठन के हाथों में राष्ट्र की सत्ता आ जाती है और सभी कानून कायदे उनके हिसाब से ही लागू हो जाते हैं. हुमा कुरैशी इस सीरीज में शालिनी रिजवान चौधरी का किरदार निभा रही हैं. शालिनी ने एक मुस्लिम लड़के से शादी की जिसकी उसे सजा मिली.
दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े कुछ लोग अचानक शालिनी के घर में घुस आते हैं और शालिनी को अपनी बच्ची लैला से अलग कर देते हैं और उसके पति रिजवान को मार देते हैं. इसके बाद शालिनी को श्रम केंद्र में डाल दिया गया. उसे खुद को शुद्ध साबित करने के लिए कई तरह की यातनाओं से गुजरना पड़ता है. यहां तक कि झूठन पर लेटना भी पड़ता है. इस सीरीज में शालिनी अपनी बेटी लैला को खोजती रहती है. वहीं शालिनी के साथ मुख्य किरदार की भूमिका में एक्टर सिद्धार्थ भी हैं. सिद्धार्थ लैला में भानु का किरदार निभा रहे हैं और वह हिंदू कट्टरपंथी संगठन के साथ जुड़े होने के बावजूद पीछे से विद्रोही (खिलाफत) की भूमिका निभाते हैं.
हालांकि यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है. निर्माताओं ने यह दिखाने की कोशिश की है कि यदि किसी धर्म के ठेकेदारों के पास यदि राष्ट्र की सत्ता आ जाए तो लोगों को किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. उस समय माहौल क्या होगा और जो उस धर्म या पंथ के अनुयायी नहीं हैं उन पर अत्याचार किए जाएंगे. लैला वेब सीरीज में निर्माताओं ने हिंदू चरमपंथ की थीम को दर्शकों के सामने रखा है.
इस कहानी पर सोशल मीडिया पर डायरेक्टर दीपा मेहता की काफी निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि लैला वेब सीरीज में दिखाई गई कहानी पूरी तरह बकवास है. दीपा मेहता एक खास विचारधारा से जकड़ी हुई हैं इसलिए उन्होंने ऐसी वाहियात कहानी लिखी है जिसका आज के जमाने में कोई तूक नहीं है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेटफ्लिक्स का बायकॉट भी कर रहे हैं. वहीं एक तबका ऐसा भी है जो लैला वेब सीरीज के लिए दीपा मेहता की तारीफ कर रहा है.
Hello @poonam_mahajan take a look at this, It appears like @MrChoudharyS is a mole in @BJYM otherwise how can a national general secretary became a promoter of an agenda driven series which is brazenly and shamelessly peddling #Hinduphobia in the name of entertainment? https://t.co/EGfxgkl07L
— Shashi Singh (@findshashi) June 16, 2019
#hinduphobia #antihindu racist propaganda by @netflix
See discussion here –https://t.co/ohAvJuoNIS
Unsubscribe #Netflix . Let's show some spine & pull the carpet from under their feet.
— Suresh Sadagopan 🇮🇳 (@SureshSadagopan) June 23, 2019
https://twitter.com/iTheRex/status/1142861992073420800
I have watched the entire season, there is no #Hinduphobia in that, its just a series , dont color it political / communal, on a different note you are rising the curiosity about #Leila with suits @NetflixIndia 🙂
— Sopali™ (@SopaliTeena) June 15, 2019
Best thing we can do is cancel the subscription and mass #BoycottNetflix #Leila is a disgrace and conspiracy in name of dystopia. Same was #Ghoul, repeatedly they are portraying the concept of #hinduphobia and Hindu rashtra as danger. Deepa Mehta hs no other job than showing https://t.co/xImnEJjqwk
— || श्री || (@Shrii____) June 23, 2019
लैला की डायरेक्टर दीपा मेहता एक अंतराराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्ममेकर है. वे पहले सामाजिक मुद्दों पर आधारित वाटर और अर्थ जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं. वहीं लैला वेब सीरीज के लेखक प्रयाग अकबर का झुकाव लेफ्ट की ओर है. वे द स्क्रोल और कैरावन में पत्रकार भी रह चुके हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे एमजे अकबर के बेटे हैं.
हुमा कुरैशी की लैला वेब सीरिज पर दादी माओं का क्या है रिएक्शन?
नेटफ्लिक्स ने लैला वेब सीरीज के रिएक्शन्स को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें हुमा कुरैशी कुछ दादी मां यानी बूढ़ी औरतों को लैला वेब सीरीज दिखा रही है और बता रही हैं कि आज से 20 साल बाद जब पानी की कमी होगी तो लोगों कैसे लड़ते नजर आएंगे. साथ ही इसमें दिखाए गए औरतों पर होने वाले अत्याचारों के बारे में भी दादी माओं ने रिएक्शंस दिए. देखिए यह वीडियो-