वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि अमेरिका चरमपंथी गुट बोको हराम के खिलाफ लड़ाई में नाइजीरिया एवं उसके क्षेत्रीय सहयोगियों का साथ देगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ओबामा ने नाइजीरिया के निवर्तमान राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी से फोन पर नाइजीरिया एवं इसके क्षेत्रीय सहयोगियों द्वारा बोको […]
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि अमेरिका चरमपंथी गुट बोको हराम के खिलाफ लड़ाई में नाइजीरिया एवं उसके क्षेत्रीय सहयोगियों का साथ देगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ओबामा ने नाइजीरिया के निवर्तमान राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी से फोन पर नाइजीरिया एवं इसके क्षेत्रीय सहयोगियों द्वारा बोको हराम के खिलाफ संघर्ष जारी रखने को कहा.
नाइजीरिया की ऑल प्रोग्रेसिव्स कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार बुहारी को बुधवार को देश का भावी राष्ट्रपति घोषित किया गया. 1960 में ब्रिटेन की औपनिवेशिक दासता से मुक्त होने के बाद नाइजीरिया के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मौजूदा राष्ट्रपति की चुनाव में हार हुई है. ओबामा ने देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर बुहारी को बधाई दी.
IANS