Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap: राजस्थान के बाड़मेर में तेज आंधी के कहर में पंडाल गिरने से 16 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है. हादसे से पहले रामकथा का आयोजन किया जा रहा था. घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. राजस्थान सरकार ने बाड़मेर हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को अधिकतम 2 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में तेज आंधी में पंडाल गिरने से 16 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. राज्य की कांग्रेस सरकार ने घटना की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों की टीम गठित की है. वहीं रविवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. घटना से पहले पंडाल में रामकथा का आयोजन हो रहा था जिसमें करीब 700 लोग मौजूद थे. इस दौरान तेज आंधी से लोहे का पंडाल गिर गया और बिजली का करंट फैल गया. काफी संख्या में लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने पंडाल में मौजूद घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों से ही अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला-अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे. प्रशासन के निर्देश के बाद डॉक्टर्स की एक टीम और मेडिकल स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबकि, यह घटना रविवार शाम बाड़मेर के जसोल कस्बे की है, जहां रविवार को रामकथा का आयोजन कराया गया था. पंडाल में करीब 700 लोग मौजूद थे जिसमें अधिकतर लोग वृद्ध बताए जा रहे हैं. घटना से पहले कथावाचक मुरलीधर कथा सुना रहे थे कि अचानक तेज आंधी आनी शुरू हो गई. इस दौरान कथावाचक ने लोगों को पंडाल खाली करने के लिए कहा लेकिन कुछ ही देर में पूरा टेंट गिर गया और बिजली के तार टूटने के कारण उसमें करंट फैल गया. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है.
Rajasthan: At least 10 dead and around 24 injured after a 'pandaal' collapsed in Barmer. Injured persons admitted to a hospital. More details awaited. pic.twitter.com/fbXEtyZ4C7
— ANI (@ANI) June 23, 2019
Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap Highlights:
8.50 PM: बाड़मेर हादसे में हताहत लोगों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक मुआवजे का एलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को उपचार के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
7.45 PM: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बाड़मेर हादसे पर दुख जताया है. अमित शाह ने लिखा है कि राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से हुए हादसे का दुख है. इसमें जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और घायल लोग जल्द ही स्वस्थ हों.
Pained to know about the loss of lives due to collapse of a Pandaal in Barmer, Rajasthan. I express my deepest condolences to the bereaved families. May the injured recover quickly.
— Amit Shah (@AmitShah) June 23, 2019
7.35 PM: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
7.30 PM: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी बाड़मेर हादसे पर दुख जताया है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें हादसे में मरे लोगों की खबर से बेहद दुख हुआ. उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की कामना की. साथ ही पूर्व सीएम ने क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं से हादसे में घायल लोगों की हरसंभव मदद करने की अपील की. वहीं राज्य सरकार से मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी बात कही.
बाड़मेर के जसोल में राम कथा के दौरान तेज आंधी से गिरे पांडाल हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार सुन बेहद दुःख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को कष्ट की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 23, 2019
7.25 PM: बाड़मेर के जसोल में हुए हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है. इस हादसे पर निगरानी रखने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है. सीएम गहलोत का कहना है कि स्थानीय प्रशासन का राहत और बचाव कार्य जारी है. इस हादसे में प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद की जाएगी.