ICC World Cup 2019 IND vs AFG Mohammad Shami Hat Trick:: भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने अफगानिस्तानत को 11 रनों से हरा दिया. इस मैच में मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में बॉलिंग करते हुए हैट्रिक लगाई. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लगाने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज हैं. वहीं भारत की तरफ से क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दो दूसरे बॉलर हैं. उनसे पहले 1987 क्रिकेट विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी.
साउथम्पटन. ICC World Cup 2019 IND vs AFG Mohammad Shami Hat Trick: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनो से हरा दिया. भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका मोहम्मद शमी ने निभाई. अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 16 रन बनाने थे. लेकिन मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटककर अफगानिस्तान को हार की तरफ धकेल दिया. मोहम्मद शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह भारत के सिर्फ दूसरे बॉलर हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाई है. इससे पहले 1987 के क्रिकेट विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हैट्रिक लगाई थी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हैट्रिक की बात की जाए तो ये कुल मिलाकर विश्व कप की 10वीं हैट्रिक है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है. उनके अलावा सकलैन मुश्ताक 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप, चमिंडा वास 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप, ब्रेटली 2003 क्रिकेट विश्व कप, लसिथ मलिंगा 2007, केमर रोच 2011, लसिथ मलिंगा 2011, स्टीव फिन 2015, जेपी डुमिनी 2015 क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लगा चुके हैं.
What a way to end it @MdShami11! 🎩🎩🎩
Nabi c Pandya b Shami
Alam b Shami
Ur Rahman b ShamiIndia take an absolute thriller by 11 runs.
Watch the winning (and hat-trick) moment here!#INDvAFG | #TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/q9fYvcR56z
— ICC (@ICC) June 22, 2019
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया को बल्लेबाजों ने निराश किया. लेकिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जीत का ताना बाना जसप्रीत बुमराह ने बुना. डेथ ओवर्स में बुमराह बेहद खतरनाक बॉलिंग की. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी कसी बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांडया महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने भी 2 अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया ये गेंदबाजों का मैच था. दोनों देशों की ओर सभी बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग. अब तक क्रिकेट विश्व कप 2015 में सिर्फ दो मैच ऐसे हुए है जिनमें गेंदबाजों का जलवा दिखा. अफगानिस्तान के मुकाबले इस मैच में भारतीय बॉलर्स बेहतरीन गेंदबाजी की जिसके चलते भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया.