Advertisement

क्या आप जानते हैं भारत नाट्यम से जुड़ी ये बातें?

नई दिल्ली. भारत नाट्यम, भारत के प्रसिद्ध नृत्‍यों में से एक है. इसका संबंध दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्‍य से है. यह नाम ‘भरत’ शब्‍द से लिया गया तथा इसका संबंध नृत्‍यशास्‍त्र से है.   ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मा, हिन्दू देवकुल के महान त्रिदेवों में से प्रथम, नाट्य शास्‍त्र अथवा नृत्‍य विज्ञान हैं. […]

Advertisement
  • August 18, 2015 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत नाट्यम, भारत के प्रसिद्ध नृत्‍यों में से एक है. इसका संबंध दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्‍य से है. यह नाम ‘भरत’ शब्‍द से लिया गया तथा इसका संबंध नृत्‍यशास्‍त्र से है.
 
ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मा, हिन्दू देवकुल के महान त्रिदेवों में से प्रथम, नाट्य शास्‍त्र अथवा नृत्‍य विज्ञान हैं. इन्‍द्र व स्‍वर्ग के अन्‍य देवताओं के अनुनय-विनय से ब्रह्मा इतना प्रभावित हुआ कि उसने नृत्‍य वेद सृजित करने के लिए चारों वेदों का उपयोग किया.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए ‘भारत-पर्व’

Tags

Advertisement