Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Beats Afghanistan By 11 Run in ICC World Cup 2019 Match Highlights: भारत ने वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया, मोहम्मद शमी ने लिया विश्व कप का पहला हैट्रिक विकेट

India Beats Afghanistan By 11 Run in ICC World Cup 2019 Match Highlights: भारत ने वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया, मोहम्मद शमी ने लिया विश्व कप का पहला हैट्रिक विकेट

India Beats Afghanistan By 11 Run in ICC World Cup 2019 Match Highlights: भारत ने अफगानिस्तान को साउथम्पटन क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में 11 रन से हरा दिया है. भारत ने अपनी पारी में 224 रन बनाए थे और रोमांचक मैच आखिरी ओवर तक पहुंच चुका था जब मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के लगातार तीन विकेट लेकर इस विश्व कप का पहला हैट्रिक विकेट लिया और अफगानिस्तान को चारो खाने चित कर दिया. विराट कोहली और केदार जाधव को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया. विराट और केदार ने अर्धशतक जड़े. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement
IND vs AFG Match Live Updates
  • June 22, 2019 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

साउथम्पटन. India Beats Afghanistan By 11 Run in ICC World Cup 2019 Match Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मैच में 11 रन से हरा दिया है. आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप का पहला हैट्रिक तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को पटखनी. भारत ने 224 रन बनाए थे. अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 225 रन बनाने थे. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब ने 2-2 विकेट लिए. 

आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिेंग करने का फैसला किया. भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच यह विश्व कप का 28वां मुकाबला है, जो साउथम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमों में भारत का पलड़ा काफी भारी है, क्योंकि भारत अपने 4 मैचों में से बिना किसी हार के 3 मैच जीत चुका है. जबकि एक मैच भारत का बारिश से धुल से गया. अफगानिस्तान की टीम  को  विश्व कप में अभी पहली जीत का इंतजार है.  

रिकॉ़र्ड्स की बात अगर की जाए तो भारत और अफगानिस्तान के  बीच अब तक दो वनडे खेले गए हैं. इन दो मैचों में से एक भारत ने जीता जबकि एक मुकाबला टाई रहा. भारत और अफगानिस्तान पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैच खेल रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान की टीम अब तक 5 मैच खेल चुकी है और उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- गुलबदीन (नायब कप्तान), हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर) नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड़्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल,  जसप्रीत बुमराह

India Beats Afghanistan By 11 Run in ICC World Cup 2019 Match Highlights:

Tags

Advertisement