E Jean Carroll Accuses Donald Trump of Sexual Assault: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर यौन उत्पीड़न और रेप के आरोपों से घिर गए हैं. इस बार 76 साल की एक लेखिका ई. जीन कैरोल ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1995 में डॉनल्ड ट्रंप ने न्यू यॉर्क के मैनहट्टन स्थित एक डिपार्टमेंट स्टोर बर्जडॉर्फ गुडमैन में उनका रेप किया था. अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह भी जीन कैरोल से नहीं मिले. ट्रंप ने ये भी कहा कि ई. जीन कैरोल अपनी किताब hideous men बेचने के लिए जानबूझकर मुझपर आरोप लगा रही है. जानें इस पूरी घटना की डिटेल रिपोर्ट.
न्यू यॉर्क सिटी. E Jean Carroll Accuses Donald Trump of Sexual Assault: महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई आरोपों से घिरे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक बार आरोपों से घिर गए हैं. इस बार ई. जीन कैरोल नामक एक राइटर (मैगजीन कॉलमिस्ट) ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ELLE मैगजीन में अक्सर लेख लिखने वालीं जीन कैरोल का आरोप है कि डॉनल्ड ट्रंप ने वर्ष 1995 में न्यू यॉर्क सिटी स्थित मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंट स्टोर बर्जडॉर्फ गुडमैन में उनका रेप किया था. उस समय ई. जीन कैरोल 52 साल की थी. हालांकि, अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से जारी बयान में इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा गया है कि ट्रंप कभी भी जीन कैरोल नामक महिला से नहीं मिले हैं, न ही उसे जानते हैं.
न्यू यॉर्क मैगजीन ने 24 जून से 7 जुलाई के अंक के कवर पेज पर लेखिका ई. जीन कैरोल की तस्वीर छापी है जिसमें कैरोल ने आरोप लगाया है कि किस तरह ट्रंप ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. साथ ही ई. जीन कैरोल ने पुरुषों के द्वारा किए गए उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बताया है. जीन कैरोल ने मैगजीन में बताया है कि ट्रंप ने किस तरह ड्रेसिंग रूम में उसे जकड़ लिया था और 3 मिनट तक यौन उत्पीड़न किया था. किसी तरह वह ट्रंप के चंगुल से बच पाई थी.
This is the story behind E. Jean Carroll's account of her alleged encounter with Donald Trump in a Bergdorf Goodman dressing room more than two decades ago https://t.co/YsoiLpnY9s
— New York Magazine (@NYMag) June 22, 2019
ई. जीन कैरोल ने अपनी आने वाली किताब hideous men- What Do We Need Men For में भी इस घटना का जिक्र किया है. वहीं अमेरिकी प्रेजिजेंट ट्रंप ने बयान में कहा है कि कैरोल पब्लिसिटी और किताब बेचने के लिए मुझपर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. ट्रंप ने कहा कि कैरोल को अपनी किताब फिक्शन (काल्पनिक) सेक्शन में बेचना चाहिए.
“I made a list of hideous men in my life. It includes the president — who assaulted me in the dressing room of Bergdorf Goodman 23 years ago” https://t.co/gY1kxqKMIK
— New York Magazine (@NYMag) June 22, 2019
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर अब तक 13 महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों का हमेशा खंडम किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भी कई महिलाएं सामने आईं थीं और मीडिया के सामने खुलकर बोला था कि ट्रंप ने समय-समय पर उनका यौन उत्पीड़न किया. इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति और मीडिया के एक धड़े में भी टकराव दिखे हैं.