ICC Cricket World Cup 2019 West Indies vs New Zealand Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 22 जून शनिवार को 29वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन.
नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2019 WI vs NZ Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 22 जून शनिवार को 29वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. ये मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद क्रिकेट फैन्स द्वारा जताई जा रही है. दोनों टीमों में विस्फोटक ऑलराउंडर, घातक गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
मुकाबले से पहले इस बात का आंकलन करना मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समय के मुताबिक छह बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों में 1 जीत तीन हार के साथ सांतवें स्थान पर है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, केम रोच, शैनन गेब्रियल.
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सैंटर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी/टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.