ICC World Cup 2019 ENG vs SL Match Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 233 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 47 ओवर में 212 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 82 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके. मलिंका को उनकी बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. इंग्लैंड की क्रिकेट विश्व कप में ये दूसरी हार है. इससे पहले उसे पाकिस्तान ने शिकस्त दी थी.
लीड्स. ICC World Cup 2019 ENG vs SL Match Highlights, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 233 रनों की दरकार थी लेकिन पूरी इंग्लिश टीम 47 ओवर में ऑल आउट होकर 212 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 82 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए. इसके अलावा जो रूट 57 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. श्रीलंका की ओर से खतरनाक बॉलिंग करते हुए लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उऩके अलावा धनंजय डि सिल्वा को 3 और इसरू उदाना को 2 विकेट मिले. मलिंगा को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. श्रीलंका ने अपनी पारी में निर्धारित 50 ओवर में 232 रन बनाए.
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. श्रीलंका को ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक 85 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 49 और कुसल मेंडिस ने 46 रनों की पारियां खेलीं. योगदान इंग्लैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए.
WHAT A MOMENT! 🙌🇱🇰
Mark Wood edges behind to give Sri Lanka a stunning and well-deserved victory at Headlingley #LionsRoar | #CWC19 pic.twitter.com/9Vrn7IOEFw
— ICC (@ICC) June 21, 2019
🙌 WHAT A WIN 🙌
Sri Lanka beat the No.1-ranked ODI side!
Sri Lanka beat the #CWC19 favourites!!
Sri Lanka beat England by 20 runs at Headingley!!! #LionsRoar | #ENGvSL pic.twitter.com/yFhPYkaAxW— ICC (@ICC) June 21, 2019
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. ये क्रिकेट विश्व कप 2019 का 27वां मैच है. इंग्लैंड ने इस विश्व कप में जोरदार शुरुआत की है. इंग्लैंड की टीम अब तक विश्व कप में 5 मैच खेल चुकी है जिसमें चार जीते और एक हारा है. वहीं श्रीलंका की शुरुआत इस वर्ल्ड कप में काफी निराशाजनक रही है. श्रीलंका की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिनमें एक जीता, दो हारे और दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप में खेले गए मैचों के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं. इन 10 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने 6 विश्व कप मुकाबले जीते हैं वहीं श्रीलंका की टीम 4 मैचों जीत दर्ज कर सकी है. लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और इंग्लिश टीम पिछले 6 मैच लगातार इस मैदान पर जीत चुकी है.
वहीं लीड्स के मैदान पर श्रीलंका का प्रदर्शन औसत रहा है इस मैदान पर श्रीलंका की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 3 मुकाबले हारे हैं. लेकिन श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर अब 4 मैच खेले गए हैं जिनमें 2 मैच श्रीलंका ने जीते और दो मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही.
ICC World Cup 2019 ENG vs SL Match Highlights: