Artical 15 Movie Controversy: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की ऱिलीज को लेकर आर्टिकल 15 के निर्देशक अनुभव सिन्हा को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. विवादों में फंसी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को फोन पर और धमकी भरे मेल भी मिल रहे हैं. बता दें कि आर्टिकल 15 इस शुक्रवार 28 जून को रिलीज होने जा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 इस शुक्रवार 28 जून को रिलीज के लिए तैयार है. वहीं फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस चुकी हैं. इतना ही नहीं इस बीच खबर यह भी आ रही है कि फिल्म आर्टिकल 15 के निर्देशक अनुभव सिन्हा को जान से मानने की धमकी भी मिली है. रिपोर्ट के अनुसार अनुभव सिन्हा को सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज को लेकर धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 कथित तौर पर बदायूं दुष्कर्म और हत्या मामले पर बेस्ड है. फिल्म को लेकर ब्राह्मण समुदाय के लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म आर्टिकल 15 में बदायूं दुष्कर्म और हत्या मामले पर आधारित है. फिल्म में सभी आरोपियों को ब्राह्मण के रूप में चित्रित करते हुए दिखाया गया हैं. ब्रह्मण समाज की आरोप है कि फिल्म में आरोपी ब्राह्मण को दिखाने के लिए कहानी को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है, जिससे की ब्रह्मण समुदाय की छवि खऱाब हो सकती है, इसे लेकर ब्राह्मण समाज और करणी सेना के लोगों ने नाराजगी जताई है.
इतना ही नहीं खबर यह भी है कि करणी सेना और ब्राह्मण समाज के लोगों ने कुछ मल्टीप्लेक्स को फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करते हुए लेटर भी लिखे हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना ने विवाद पर सफाई देते हुए लोगों से अपील की है कि दर्शक फिल्म को लेकर ब्राह्मण विरोधी धारणा बनाने से पहले फिल्म देखकर आएं.