कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद एक चट्टान के गिरने से मणिकरण साहिब गुरुद्वारा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी वजह से गुरुद्वारे का एक हिस्सा ढह गया है. बताया जा रहा है भारी बारिश के बाद भूस्ख़लन के कारण चट्ठान गिरी.
अब तक 10 लोगों की मौत खबर है. वहीं हिमाचल में लगातार आती प्राकृतिक आपदा को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तीन महीने के अंदर एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को तैनात करने का आदेश दिया है. सोमवार के दिन आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकी राज्य भर में 600 से भी ज्यादा घर ढह चुके हैं.