नोटबंदी का विरोध: यूथ कांग्रेस ने RBI मुख्यालय के सामने आधी रात को किया प्रदर्शन
जहां एक ओर केंद्र सरकार इस दिन को अपनी उपलब्धियों के रुप में 'एंटी ब्लैक मनी डे' के तौर पर मना रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी केंद्र को करारा जवाब देते हुए इस दिन को 'ब्लैक डे' के तौर पर मना रही है.
November 8, 2017 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर जहां एक ओर केंद्र सरकार इस दिन को अपनी उपलब्धियों के रुप में ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ के तौर पर मना रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी केंद्र को करारा जवाब देते हुए इस दिन को ‘ब्लैक डे’ के तौर पर मना रही है. नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर इसे ‘ब्लैक डे’ की तरह से मनाने के लिए आधी रात को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के विरोध में नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने नोटबंदी को केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है. वहीं कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी बोलती रही है कि इसका विरोध करने वाले ब्लैकमनी के समर्थक हैं. नोटबंद की पहली बरसी पर कांग्रेस आज जम्मू में रैली करने जा रही है.
कांग्रेस ने नोटबंदी को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काला अध्याय और एक संगठित लूट बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस लगातार देश भर में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. बता दें कि आरबीआई ने खुद कहा है कि 99% पुराने नोट बैंक में जमा हो चुके हैं. तो फिर काला धन कहां है? क्या कोई हिसाब दिया सरकार ने? बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे.
बीजेपी के तमाम नेता नोटबंदी की पहली सालगिरह के मौके पर अलग-अलग शहरों में मीडिया से बातचीत करेंगे, जिसमें कई मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली में नोटबंदी को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. वहीं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद व बिहार के उपमुख्यंमत्री सुशील मोदी भोपाल व पटना में नोटबंदी पर सरकार का पक्ष रखेंगे. वहीं 8 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनंद कुमार, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ में नोटबंदी पर बात करेंगे.