सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बालू खनन के ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के लिए दी हरी झंडी

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बालू खनन के ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के लिए हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनजीटी का इस मामले में जो भी अंतिम आदेश होगा बालू खनन के लिए ई- टेंडरिंग का भविष्य तय करेगा. जिसका मतलब ये है कि ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत नीलामी […]

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बालू खनन के ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के लिए दी हरी झंडी

Admin

  • November 7, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बालू खनन के ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के लिए हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनजीटी का इस मामले में जो भी अंतिम आदेश होगा बालू खनन के लिए ई- टेंडरिंग का भविष्य तय करेगा. जिसका मतलब ये है कि ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत नीलामी तो होगी लेकिन इसका भविष्य एनजीटी के आदेश पर निर्भर होगा. योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के आदेश को चुनौती दी थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी याचिका में कहा कि बालू खनन के लिए ई – टेंडरिंग प्रक्रिया पारदर्शी और उचित प्रक्रिया है. ऐसे में एनजीटी के अंतरिम आदेश पर रोक लगाई जाए. 
 
दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उत्तर प्रदेश में खनन को लेकर शुरू होने जा रही ई – टेंडरिंग प्रक्रिया पर 22 सितंबर को रोक लगा दी थी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के अस्तित्व में आने के बाद पुराने खनन के पट्टे निरस्त करते हुए नए पट्टे ई – टेंडरिंग के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया था. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बालू खनन के लिए ई – टेंडर एक अक्टूबर से जारी होने थे. ई – टेंडर जारी होने से ठीक पहले एनजीटी ने यूपी सरकार को झटका देते हुए टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. 
 
उत्तर प्रदेश में पहले से ही कई महीनों से ठप बालू खनन के कारण बहुत सारे प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं. घर बनाने में भी लोगों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बालू की आपूर्ति बड़ी मुश्किल से हो पा रही है. यूपी के कई बड़े प्रोजेक्ट के लिए बिहार से बालू मंगाई जा रही है. इन सबके बीच पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एनजीटी ने उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में शुरू होने जा रही ई टेंडरिंग की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. 
 

Tags

Advertisement