Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • President Ram Nath Kovind Addresses Joint Parliament Session: संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन, नरेंद्र मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, नए सांसदों को दी बधाई

President Ram Nath Kovind Addresses Joint Parliament Session: संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन, नरेंद्र मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, नए सांसदों को दी बधाई

President Ram Nath Kovind Adresses Joint Parliament Session: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सासंदों को बधाई दी है. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी सरकार की विकास योजनाओं का जिक्र किया है.

Advertisement
President Ram Nath Kovind Adresses Joint Parliament Session
  • June 20, 2019 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. President Ram Nath Kovind Addresses Joint Parliament Session: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. संयुक्त सत्र के अपने संबोधन में रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे संसद के पहले संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रसन्नता हो रही है. मैं लोकसभा के लिए निर्वाचित सभी सांसदों को बधाई देता हूं. देश के 61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है और दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाने का काम किया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी सरकार देशवासियों की मूलभूत आवश्यक्ताएं पूरी करते हुए, लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक सशक्त सुरक्षित, समृद्ध और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है. यह यात्रा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना से प्रेरित है. सरकार ने किसानों की सम्मान राशि की पहुंच को बढ़ाते हुए, अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदार भाई बहनों की आर्थिक सुरक्षा की तरफ ध्यान दिया है. कैबिनेट की पहली बैठक में ही छोटे दुकानदारों और रीटेल ट्रेडर्स के लिए एक अलग पेंशन योजना को मंजूरी दी गई है. सरकार की इस योजना का लाभ 3 करोड़ छोटे दुकानदारों को मिलेगा. रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार ने नेशनल डिफेंस फंड के तहत वीर जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि को भी बढ़ा दिया है. पहली बार राज्य पुलिस के जवानों के बेटे बेटियों को भी इसमें शामिल किया गया है.

Rapper Hard Kaur FIR Social Media Reactions: सीएम योगी आदित्य नाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गाली देने पर सोशल मीडिया पर घिरीं सिंगर हार्ड कौर

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वेतन वृद्धि पर दी गई जानकारी, जानें क्या चल रही चर्चा

Tags

Advertisement