Salman Khan Alia Bhatt Inshallah : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस बीच फिल्म इंशाल्लाह के शूटिंग लोकेशन का भी खुलासा हो गया है. खबर है कि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट इंशाल्लाह के कुछ सीन्स मियामी बीच पर भी शूट करेंगे.
बॉलीवुड डेस्कस मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. दबंग 3 के बाद भाईजान जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म इंशाल्लाह में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. इस बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म इंशाल्लाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. मेकर्स ने इंशाल्लाह की शूटिंग का लोकेशन सिलेक्ट कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के अलावा दोनों स्टार्स मियामी बीच पर भी शूट करते हुए नजर आएंगे.
दरअसल, खबर आ रही है कि इंशाल्लाह के लोकेशन को लेकर अब फिल्म के मेकर्स की तलाश खत्म हो गई है. इंशाल्लाह के लोकेशन को लेकर फैसला ले लिया गया है. जिसके अनुसान संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में होगी. इतना ही नहीं अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली सलमान खान और आलिया भट्ट संग करीब 3 हफ्तों तक फ्लोरिडा शहर में शूटिंग करेंगे.
इसके अलावा रिपोर्ट में आगे यह भी लिखा गया है कि फिल्म इंशाल्लाह के लिए सलमान खान और आलिया भट्ट के कुछ सीन्स ओरलैंडो की सड़कें और मियामी बीच पर भी शूट किए जाएंगे. वहीं फिल्म की बात करें तो इंशाल्लाह में सलमान खान एक बिजनेसमैन के रोल में नजर आएंगे, फिल्म में उनका लुक भी बिजनेसमैन की तरह ही दिया गया है. संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह में सलमान खान का किरदार दिल को छू लेने वाला होगा.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह अगले साल ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म इंशाल्लाह में काफी सालों बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली दोनों साथ काम करते दिखेंगे. इससे पहले सलमान खान और संजय लीला भंसाली फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ नजर आए थे.