Former Miss India Ushoshi Sengupta Harassement Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेनगुप्ता के साथ कुछ मनचलों ने बदतमीजी की है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ कुछ मनचलों ने बदतमीजी की है. इतना ही नहीं उशोशी जिस कैब से जा रही थी मनचलों ने उसके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन हाल ही में उशोशी ने एनआई से बातचीत में कहा है कि मैं और मेरे साथ उस कैब में मौजूद मेरी दोस्त दोनों बहुत डर गए थे. बहुत सारे आर्टिकल्स में लिखा है कि 6-7 लड़कों ने मुझे बाहर निकालने और मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. लेकिन ये झूठ है. वहां मौजूद एक लड़के ने मेरा फोन लेने के लिए मुझे कार से बाहर खींचने और फोन लेने कोशिश की क्योंकि मेरे में फोन में एक वीडियो था जिसे वह डिलीट करना चाहते थे.
दरअसल, 18 जून को उशोशी अपने सहकर्मी के साथ कैब से घर लौट रही थीं. जिस कैब में वो सवार थीं उसके ड्राइवर के साथ आरोपी ने मारपीट की और कैब को रोककर हंगामा करने लगे. उशोशी ने जब पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने ये कहकर मना कर दिया कि ये मामला उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता. पुलिस से शिकायत करने पर वो मनचले उशोशी का पीछा करने लगे. उशोशी को घर के पास मनचलों ने उनके साथ बदतमीजी की और उनका फोन छीनने की कोशिश करने लगे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उशोशी का आरोप है कि इन्हीं लड़को ने उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की.
Ushoshi Sengupta: My colleague, from LGBT community, was equally scared…Lot of articles have written that 6-7 boys tried to drag me out&molest me. That's a lie. One of the boys tried to drag me out of the car to take my phone because it had the video & they wanted to delete it. https://t.co/PipOOHMKdh
— ANI (@ANI) June 19, 2019
Model-actor Ushoshi Sengupta on assault on her driver in WB: I want to clear it's not about molestation. This issue has a bigger purpose, it's about safety of people. If I was keeping quiet&sitting, nothing would've happened to me. But it was my driver who was getting beaten up. pic.twitter.com/Hye4IW9XEO
— ANI (@ANI) June 19, 2019
जानें क्या था पूरा मामला
इस वारदात से घबराई उशोशी ने फेसबुक पर अपने दर्द को जाहिर करते हुए लिखा कि “रात करीब 11.40 बजे काम खत्म करने के बाद मैंने घर जाने के लिए जेडब्ल्यू मेरिट से उबर बुक की थी. मेरे साथ मेरी एक सहकर्मी भी थी. हम एलीगिन की तरफ जाने के लिए लेफ्ट मुड़ रहे थे. तभी बाइक पर सवार कुछ लड़के कार से टकरा गए. उन्होंने बाइक रोकी और चिल्लाना शुरु कर दिया. उन्होंने ड्राइवर को कार से खींचा और उसके साथ मारपीट शुरु कर दीया. मैंने उस घटना का वीडियो बना लिया”.
Seven people were arrested, yesterday, by Kolkata police on harassment and assault charges. The complaint was filed by model and actor Ushoshi Sengupta, the driver of her cab had also been assaulted by the accused. Further probe underway. #WestBengal pic.twitter.com/iMx9jl8Wq8
— ANI (@ANI) June 19, 2019
उशोशी ने आगे लिखा कि तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा. “मैं भागते हुए उसके पास गई और मदद मांगी लेकिम उसने मदद करने से इंकार कर दिया. उसने कहा कि यह उसके थाना क्षेत्र के अंदर नहीं आता बल्कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंदर आता है. मेरे बार-बार विनती करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा. लेकिन लड़कों ने पुलिस अफसरों को धक्का दिया और वहां से फरार हो गए. तब तक रात के 12 बज चुके थे.”
उशोशी ने कहा कि ”इसके बाद जब हम वहां से निकले तो लड़कों ने हमारा पीछा किया. जब मैं अपनी फ्रेंड को ड्रॉप कर रही थी, तब तीन बाइक पर सवार लड़कों ने हमारे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. वह मुझे बाहर खींचने लगो और वीडियो डिलीट करने के लिए मेरे फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे. जब मैं चिल्लाई तो वहां आसपास मौजूद लोग आ गए. जिसके बाद वे लड़के वहां से भाग गए”. उशोशी के इस फेसबुक पोस्ट के बाद पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक 7 लोगों की अरेस्ट कर लिया है.
https://www.facebook.com/ushoshi.sengupta/videos/pcb.10219744765107548/10219744743387005/?type=3&theater