India to Cross China Population UN Report: वैश्विक जनसंख्या को लेकर यूएन की ओर से जारी नई रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे एक हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अगले 8 सालों में चीन को पछाड़ते हुए भारत दुनिया का सबसे आबादी वाला देश बन जाएगा. वर्तमान में चीन की जनसंख्या 143 और भारत की 137 करोड़ है और दोनों की कुल आबादी में सिर्फ 6 करोड़ का ही फर्क है.
नई दिल्ली. भारत की जनसंख्या को लेकर यूएन ने नई रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार, अगले आठ सालों में भारत चीन को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन सकता है. रिपोर्ट की मानें तो साल 2019 से लेकर 2050 तक भारत की आबादी करीब 27 करोड़ 30 लाख बढ़ सकती है. वहीं इन्हीं सालों में नाइजीरिया की आबादी करीब 20 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है. और साल 2050 तक ये दोनों देश दुनिया की कुल आबादी के 23 फीसदी हिस्सेदार होंगे.
यूएन का कुछ समय पहले अनुमान था कि भारत साल 2022 तक चीन को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. साल 2017 में आई यूएन की रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2024 तक जनसंख्या के मामले में भारत चीन को पछाड़ देगा. साल 2019 तक चीन की जनसंख्या करीब 143 और भारत की 137 करोड़ है जो दुनिया की आबादी में 17 और 18 फीसदी की भागीदारी करते हैं. वहीं जनसंख्या के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर है.
अगले 30 सालों में 200 करोड़ बढ़ जाएगी विश्व की जनसंख्या
यूएन रिपोर्ट ”दी वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोसपेक्ट्स 2019″ के मुताबिक, अगले 30 सालों में दुनिया की कुल आबादी में करीबी 200 करोड़ लोगों का इजाफा होगा. वर्तमान में दुनिया की कुल जनसंख्या 770 करोड़ है जो साल 2050 तक 970 करोड़ पहुंच सकती है. रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में बढ़ने वाली 200 करोड़ की आबादी में आधा हिस्सा भारत समेत नाइजीरिया, पाकिस्तान, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोंगो, इथुपिया, तंजानिया, इंडोनेशिया, मिस्र और अमेरिका से होगा.
साल 2050 तक हर 6 में से एक व्यक्ति की उम्र 65 साल से अधिक होगी
यूएन की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2050 तक दुनिया में हर 6 में से एक व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष से अधिक होगी जबकि वर्तमान में हर 11 लोगों में से एक आदमी की उम्र 65 साल से ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के उत्तरी अफ्रीका, एशिया और लातीनी अमेरिकी देशों में अगले 30 सालों में बूढ़े लोगों का हिस्सा दोगुना हो जाएगा.