NEST Result 2019: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर आज यानी 18 जून को जारी किया जा चुका है. परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 रिजल्ट आज यानी 18 जून को जारी किया जा चुका है. परीक्षा में शामिल छात्र अपना नतीजा आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर चेक कर सकते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी में विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी विषय में होने वाले पांच साल के संयुक्त एमएससी प्रोग्राम के लिए नेस्ट परीक्षा 2019 का आयोजन कराया गया है.
देशभर के मुख्य शहरों के अलग-अलग केंद्रों में 1 जून 2019 को नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट परीक्षा आयोजित की गई थी. नेस्ट परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया जिसकी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट और दूसरी शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे पूरी हुई. परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को साढ़े तीन घंटे का समय दिया गया. नेस्ट परीक्षा 2019 में उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिग सबसे बेहतर तीन विषयों और जनरल सेक्शन के अंकों के आधार पर की जाएगी.
NEST 2019 Result: कैसे देखें नेस्ट रिजल्ट 2019
1. नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जाएं
2. नेस्ट एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ”NEST result 2019” के लिंक पर क्लिक करें
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद खुले नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें
4. जैसे ही आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगा
5. नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 रिजल्ट देखने के बाद आप उसे भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं