नई दिल्ली.15 अगस्त से एलओसी पर शुरू हुई पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग अब भी जारी है. रविवार की रात करीब 10 बजे पुंछ के सब्जियां और मंडी सेक्टर में भारतीय इलाके के गावों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई जिसमें 5 लोगो जख्मी हो गए.
इससे पहले 15 अगस्त को हुई फायरिंग में एक महिला और एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नेशनल कांफ्रेस के सरपंच भी शामिल है वहीं 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.
इस दिन बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से करीब 100 बार भारी मोर्टार से फायरिंग की गई. पाकिस्तानी गोलियों का सीधा निशाना भारतीय गांव रहें, इसलिए अब पुंछ के एलओसी से लगते इलाकों के कई गांव खाली हो रहे हैं. कई लोग घरों में ताले बंद कर गांवों से पलायन कर चुके हैं.