Maharashtra Supplementary 2019 Date Sheet: महाराष्ट्र एचएससी एसएससी जुलाई परीक्षा 2019 की डेट शीट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) ने जारी कर दी है. सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र अपनी पूरी डेट शीट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in. पर चेक कर सकते हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) ने महाराष्ट्र एचएससी एसएससी जुलाई परीक्षा 2019 की डेटशीट जारी कर दी है. पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री एग्जाम) में शामिल होने वाले छात्र पूरी डेट शीट चेक करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in. पर जा सकते हैं. हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट वोकेशनल एग्जाम का आयोजन 17 जुलाई और 31 जुलाई 2019 को किया जाएगा.
HSC वोकेशनल परीक्षा के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. जबकि परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी जो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी. वहीं कक्षा 10वें की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक आयोजित कराई जाएंगी.
Maharashtra HSC SSC July Exam 2019 Date Sheet: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र डेट शीट चेक और डाउनलोड करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज की नोटिफिकेशन कैटेगरी में दिख रहे डेट शीट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. क्लिक करते ही आपकी डेट शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी जिसे आप भविष्य के लिए डाउलनोड भी कर सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे 28 मई 2019 को जारी किए थे. इस परीक्षा में करीब 14 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनमें 85.88 फीसदी छात्रों को सफलता मिली. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 8 जून 2019 को जारी किया था. इस संबंध से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार MSBSHSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.