NEET Counselling 2019: देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कल से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अगर पहले राउंड की काउंसलिंग में सीटें खाली रह जाती हैं तो काउंसलिंग का दूसरा राउंड 6 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) 2019 की काउंसलिंग कल यानी कि 19 जून से शुरू हो जाएगी. NEET 2019 काउंसलिंग के जरिए देश के तमाम मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन किए जाएंगे. NEET 2019 की पहली काउंसलिंग राउंड 19 जून से 24 जून तक चलेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर पहले राउंड की काउंसलिंग में सीटें खाली रह जाती हैं तो काउंसलिंग का दूसरा राउंड 6 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.
How to apply for NEET counselling 2019: NEET काउंसलिंग के लिए कैसे आवेदन करें
उम्मीदवार ध्यान दें कि NEET 2019 काउंसलिंग के लिए ये लिंक वेबसाइट पर कल से यानी कि 19 जून से ही एक्टिव होगा.
NEET Counselling 2019 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आपको बता दें कि इस साल से EWS कोटा को भी NEET यूजी एडमिशन के लिए जोड़ा गया है. EWS यानी कि इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन वर्ग से आने वाने उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. एनटीए ने पहले ही बता दिया था कि काउंसलिंग अथॉरिटीज को पहले ही ऐसे कॉलेजों को आईडेंटीफाई कर लेना है जो EWS कोटा को अलग से कैटेगरी में रखा जाए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीट काउंसलिंग से अपडेट रहने के लिए NEET की वेबसाइट को चेक करते रहें.