Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर से की भागने की कोशिश, 2 करोड़ का जुर्माना भी देने को तैयार
Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर से की भागने की कोशिश, 2 करोड़ का जुर्माना भी देने को तैयार
सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ककी जंग खत्म होने की बजाय दिन पर दिन और भी बढ़ती जा रही है. इसके अलावा एक-एक करके बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता के सभी दोस्त एक-एक करके उनका साथ छोड़कर जाते जा रहे हैं, जिसके कारण विकास बहुत दुखी है.
November 2, 2017 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ककी जंग खत्म होने की बजाय दिन पर दिन और भी बढ़ती जा रही है. इसके अलावा एक-एक करके बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता के सभी दोस्त एक-एक करके उनका साथ छोड़कर जाते जा रहे हैं, जिसके कारण विकास बहुत दुखी है. इस बीच विकास गुप्ता ने बीती रात बिग बॉस के घर से भागने की कोशिश की है. विकास गुप्ता का बिग बॉस के घर में सब्र का बांध टूट गया है और इसी बौखलाहट में विकास गुप्ता बीति रात बिग बॉस के घर से बाहर जाने दरवाजे के पास नजर आए.
दरअसल, बिग बॉस के घर में इस हफ्ते के लग्जरी टास्क में विकास गुप्ता जीत जाते हैं लेकिन इसके बावजूद सभी घरवाले उन्हें काल-कोठरी भेजने के लिए चुन लेते हैं. वहीं टास्क के दौरान प्रियांक शर्मा भी विकास गुप्ता का साथ छोड़ते हुए बेनिफ्शा को ज्यादा प्वाइंट दिला देते हैं. वहीं आधी रात जब सभी घरवाले सो रहे होते हैं उस दौरान विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर भागने की कोशिश करते हैं.
लेकिन जैसे ही विकास गुप्ता बिग के दरवाजे के पास पहुंचते हैं वैसे ही बिग बॉस उन्हें रोक देते हैं. इसके बाद उन्हें दोबार घर में वापस बुलाया गया और सीक्रेट रूम में भेजा गया. सीक्रेट रूम में विकास गुप्ता कहते हैं कि वह बिग बॉस के घर से जाना चाहते हैं और इसके लिए वो 2 करोड़ रुपए की पैनल्टी यानि जुर्माना देने के लिए भी तैयार हैं. वहीं बिग बॉस ने विकास गुप्ता को एकबार फिर से सोचने का मौका दिया है. बता दें कि विकास का ये दूसरा मौका है जब उन्होंने बिग बॉस के घर से भागने की कोशिश की है.
इससे पहले विकास गुप्ता बिग बॉस के दूसरे हफ्ते हिना खान और पुनीश से लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर ले भागने की कोशिश की थी. घर से भागने की कोशिश के चलते बिग बॉस ने उन्हें जुर्मानें के तौर पर कैप्टेनसी छिन ली थी और यह भी कहा था कि अब वो कभी भी कैप्टन नहीं बन सकते.