Mehul Choksi Submits Affidavit In Bombay High Court: पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एफिडेविट पेश कर कहा है कि ईडी-सीबीआई का यह दावा कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं पूरी तरह से गलत है. मैं देश से भागा नहीं हूं बल्कि मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से विदेश गया हूं. ईडी और सीबीआई के अधिकारी मुझसे एंटीगुआ आकर पूछताछ कर सकते हैं. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. इसके अलावा मेहुल चोकसी ने अपने एफिडेविट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल कोर्ट और जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने की बात कही है. मेहुल चौकसी के साथ ही हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर भी पीएनबी को हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन में है और वहीं उसके खिलाफ केस चल रहे हैं.
नई दिल्ली. Mehul Choksi Submits Affidavit In Bombay High Court: देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश फरार हो चुके पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक नया बहाना बनाया है. दरअसल मेहुल चौकसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एफिडेविट पेश कर कहा है कि मैं देश छोड़कर भागा नहीं हूं बल्कि अपना इलाज कराने के लिए विदेश गया हूं. साथ ही चौकसी ने कोर्ट में अपनी मेडिकल रिपोर्ट से जुड़ी फाइल्स भी जमा की है. एफिडेविट में अपनी मेडिकल हिस्ट्री पेश करते हुए चौकसी ने कहा है कि मैं एंटीगुआ से बाहर यात्रा करने में असमर्थ हूं. ईडी और सीबीआई के अधिकारी मुझसे एंटीगुआ आकर प्रश्न कर सकते हैं. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश किए गए एफिडेविट में मेहुल चौकसी की तरफ से कहा गया है कि मैं मौजूदा समय में एंटीगुआ में रह रहा हूं और जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. अगर कोर्ट चाहती है तो जांच अधिकारी को एंटीगुआ भेज सकती है मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी काफी दिनों से विदेश फरार है.
Mehul Choksi in his affidavit has also stated 'I am currently residing in Antigua and willing to co-operate in the investigation. If court may deem it fit,it may direct the investigating officer to travel to Antigua.' https://t.co/0idKu89dyC
— ANI (@ANI) June 17, 2019
Mehul Choksi: I am willing to appear before special court and before investigating officer through video conferencing. https://t.co/e4Wnw8DPME
— ANI (@ANI) June 17, 2019
In his affidavit Choksi has said that claims of Enforcement Directorate & CBI, that he is not joining the probe are wrong. Citing his medical history, Choksi claims he cannot travel outside Antigua. However, he said ED and CBI can question him in Antigua. https://t.co/e4Wnw8Vrbe
— ANI (@ANI) June 17, 2019
मेहुल चौकसी ने अपने एफिडेविट में यह भी कहा है कि मैं भारत आकर जांच में सहयोग करना चाहता हूं लेकिन मेडिकल संबंधी समस्या के चलते मैं यात्रा करने में असमर्थ हूं. अगर मैं आने वाले समय में यात्रा के लिए स्वस्थ हो जाता हूं तो आने वाले समय में मैं जल्द भारत की यात्रा करूंगा. फिलहाल अभी जब मैं स्वस्थ नहीं हूं तो मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल कोर्ट और जांच अधिकारी के सामने पेश होना चाहता हूं.
इसके साथ ही भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी ने अपने एफिडेविट में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय(ED) और सीबीआई(CBI) का यह दावा कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं यह पूरी तरह गलत है.