Shahid kapoor Kabir singh Song Tera Ban Jaunga : एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का लेटेस्ट व न्यू सॉन्ग तेरा बन जांउगा रिलीज हो चुका है. जिसे सिंगर तुलसी कुमार और अखिल सचदेवा ने गया है. देखें कबीर सिंह से लेटेस्ट सॉन्ग तेरा बन जाउंगा सॉन्ग की फुल वीडियो.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का लेटेस्ट व न्यू सॉन्ग तेरा बन जांउगा रिलीज हो चुका है. इससे पहले भी कबीर सिंह के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. दोनों स्टार्स की फिल्म 21 जून को रिलीज होने जा रही है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का ये गाना रोमांटिक सॉन्ग है जिसमें दोनों ही नजर आ रहे हैं. दोनों का रोमांस और जोड़ी काफी जच रही है.
मैं तेरा बन जाउंग सॉन्ग को सिंगर तुलसी कुमार और अखिल सचदेवा ने गया है जिसे शाहिद और कियारा पर फिल्माया गया है. 2 मिनट 47 के इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. तेरा बन जाउंग सॉन्ग में शाहिद कपूर, कियारा के लिए काफी प्रोटेक्टिव दिख रहे हैं. कियारा बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने सूट पहना हुआ है. कुछ दिन पहले ही कबीर सिंह से कैसे हुआ गाना रिलीज हुआ था. जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी थी.
To the beginnings of the ever after! #TeraBanJaunga, out now! @shahidkapoor @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani @ashwinvarde @dop_santha @nirajkothari @TulsikumarTK @AkhilNasha @kumaarofficial @TSeries @KabirSinghMovie @Cine1Studios #KabirSingh https://t.co/L7vwHUh3Rg
— Kiara Advani (@advani_kiara) June 17, 2019
कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर के रोल की बात करें तो वह मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभा रहे हैं. जो अपने स्ट्रगल और मेहनत से डॉक्टर बन जाते हैं. बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर और कियारा फिल्म में रिलेशनशिप में होते हैं लेकिन ब्रेकअप के बाद नायक को शराब की लत लग जाती है. इन गानों से पहले रिलीज हुए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे शाहिद, कियारा के प्यार में पागल हैं.
कबीर सिंह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा लीड रोल में थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कबीर सिंह भी अच्छा बिजनेस कर सकती है.