पद्मावती के लिए रणवीर और शाहिद से ज्यादा फीस लेने के सवाल से बचती दिखीं दीपिका पादुकोण
पद्मावती के लिए रणवीर और शाहिद से ज्यादा फीस लेने के सवाल से बचती दिखीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और अदाओं का लोहा मनवा चुकी हैं. दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फीस पर बात करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं.
November 1, 2017 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और अदाओं का लोहा मनवा चुकी हैं. दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फीस पर बात करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. दरअसल, पिछले दिनों यह खबर सामने आई है कि दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावती के लिए उनके मेल स्टार यानि शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से ज्यादा का चेक मिला है. वहीं दीपिका का कहना है कि वो पैसों को लेकर एक्साइटेड नहीं हैं.
दरअसल, न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार ‘पद्मावती’ के 3D ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब दीपिका पादुकोण से उनकी फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही अलग जवाब दिया. दीपिका पादुकोण ने अपने जवाब में कहा कि मेरी फीस के बारे में बात करना उतना मजेदार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे जितना भी पैसा मिल रहा है, उस पर मुझे गर्व और पूरा विश्वास है. दीपिका ने आगे कहा कि आप भी उतने पैसे से खुश होंगी जितना आपको मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि प्रोड्यूसर एक ऐसी फिल्म पर इतना पैसा खर्च किया है, जिसके पोस्टर पर मैं हूं और मुझे इस बात की खुशी होती है.
बता दें कि अगस्त आई रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के लिए दीपिका पादुकोण 13 करोड़ रुपए फीस ले रही हैं, जबकि शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को पद्मावती के लिए सिर्फ 10-10 करोड़ रुपए ही मिल रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने आगे यह भी कहा कि अगर इस फिल्म पर लगे रिसॉर्स, बजट की बात करें तो यह एक बहुत बड़ी फिल्म है. उन्होंने कहा हमने इससे पहले भी कई बार महिला किरदारों को काफी मजबूती से पर्दे पर देखा है. मुझे लगता है पद्मावती’ फिल्मों में महिलाओं को मिलने वाली किसी भी बड़ी चीज की शुरुआत होगी. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 नवंबर को रिलीज होगी. पद्मावती में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.