Bharat Wordwide Box Office Collection Day 12: सलमान खान की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो धुंआधार कमाई कर रही है वहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी भारत का जलवा कायम है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 5 जून को रिलीज हुई सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर अब भी धुंआधर कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी यानि 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर में भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है, विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भारत ने 12 दिनों में 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है तो ऐसे में 12 दिनों में फिल्म कुल कमाई 305 करोड़ हो गई है.
आपको बता दें भारत की इस बढ़ती कमाई को देख कर समीक्षकों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म अपने दूसरे हफ्ते को पूरा करते करते 350 करोड़ रूपए के पार पहुंच जाएगी. फिल्म के लिए ये बेहतरीन प्रदर्शन है बॉक्स ऑफिस पर. आपको बता दें 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म भारत की कहानी और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है. वहीं सलमान खान के साथ उनकी बहन अलविरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर भारत को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के लिए पहले हफ्ता बेहद शानदार रहा. मेकर्स ने दोंनो हाथों से पैसे बटोरे लेकिन अब कमाई की रफ्तार थोड़ी धीरे हो गई है. भारत फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सलमान खान ने ये साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के असली सुल्तान वही हैं.
भारत रिलीज के साथ ही सलमान खान ने अगली ईद भी अपनी फिल्म के नाम कर ली है, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्ला अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी जिसमें सलमान खान आलिया भट्ट संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे. ईद का मौका सलमान खान की फिल्मों के लिए काफी लक्की साबित होता है तो ऐसे में अगली ईद भी उनकी बड़ी फिल्म के नाम रहेगी.