India Beats Pakistan in ICC World Cup 2019 Manchester ODI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून, रविवार को विश्व कप का 22वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी.
नई दिल्ली. India Beats Pakistan in ICC World Cup 2019 Manchester ODI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून, रविवार को विश्व कप का 22वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते पाकिस्तान को 89 रनों की करारी शिकस्त दी.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर पर खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक (140), लोकेश राहुल (57), विराट कोहली (77), हार्दिक पांड्या (26), महेंद्र सिंह धोनी (1), विजय शंकर (55) और केदार जाधव (9) रन बनाकर नाबाद रहे.
जवाब में 33 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर खेल रही थी कि बारिश के चलते खेल को रोकना पड़ा. जिसके बाद मुकाबले पर डकवर्थ लुईस नियम लगाया गया और पाक को जीतने के लिए 30 गेंदों पर 136 रनों का लक्ष्य दिया गया. लेकिन पाकिस्तान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 212 रन ही बना पाई, इसके चलते भारत ने 89 रन बनाए. हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और विजय शंकर ने 2-2 विकेट झटके. इस मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. डकवर्थ लुईस नियम के बाद पाक के लिए टारगेट को 302 रन कर दिया गया. भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड में पाकिस्तान को लगातार सांतवीं बार हराया.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह