नोकिया 2 को आज एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. नोकिया 2 में 4100mAh की बैटरी दी गई है जो यूजर्स को दो दिन का बैकअप देगी.
नई दिल्ली: नोकिया 2 को आज एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो नोकिया का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. नोकिया 2 उन सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खास होगा जो हमेशा बैटरी खपत से परेशान रहते हैं. आमतौर पर ग्राहकों की शिकायत रहती है कि बैंकग्राउंड में ऐप्लिकेशन चलते रहने की वजह से बैटरी जल्दी ही खत्म हो जाती है जिस कारण या तो उन्हें चार्जर या पॉवर बैंक साथ लेकर चलना पड़ता है लेकिन ग्राहकों की समस्या का निवारण करते हुए नोकिया 2 में 4100mAh की बैटरी दी गई है जो यूजर्स को दो दिन का बैकअप देगी.
नोकिया 2 भारतीय बाजार में नवंबर के मध्य से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. नोकिया 2 में 5इंच (720×1280) की LTPS डिस्प्ले(720P) दी गई है, स्पीड और परर्फोमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और क्वॉलकॉम क्वाड-कोर प्रोसेसर 212 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो नोकिया 2 स्मार्टफोन में 8GB की स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बता दें कि नोकिया 2 एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता होगा.
Meet the new #Nokia2 with a 2-day battery life for long-lasting fun. #LiveMoreDoMore #Nokiamobile https://t.co/L7onp7dblP pic.twitter.com/NLCWFdwZE2
— Nokia Mobile (@nokiamobile) October 31, 2017
नोकिया 3 के मुकाबले नोकिया 2 की कीमत कम होगी. बता दें कि फ्लिपकार्ट पर नोकिया 3 की कीमत 8833 रुपए है लेकिन नोकिया 2 का मुकाबला रेडमी 4A से है तो इस वजह से इस स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपए से कम होगी. नोकिया 2 नोकिया 3 का ही छोटा वर्जन होगा.
Nokia 2 vs Xiaomi Redmi 4A: LTPS HD डिस्प्ले या HD Display कौन सा स्मार्टफोन होगा आपके लिए बेस्ट?