ICC Cricket World Cup Ind vs Pak Rohit Sharma Century: मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपना शतक महज 85 गेदों पर जड़ा. जिनमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का ये दूसरा शतक है.
मैनचेस्टर. भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक पूरा कर लिया है. रोहित ने ये शतक 85 गेंदों पर पूरा किया. पाकिस्तान के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है. वहीं उनके वनडे करियर का ये 24वां शतक है. पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस दौरान उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. रोहित ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए.
पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने पहले विकेट लिए केएल राहुल के साथ 136 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल के आउट होने के बाद रोहित ने अपना गियर बदला. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शतकीय पारी खेली. क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बाद शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरे बल्लेबाज हैं.
100 for Rohit Sharma!
His second in just three #CWC19 innings 💪 #CWC19 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/KKMq1Ft1MG
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
रोहित शर्मा ने अपने करियर का 24वां शतक 203वीं पारी में पूरा किया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने अपना 24वां शतक 219वीं पारी में पूरा किया था. भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 24 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं उन्होंने 161 वनडे मैचों की पारियों में ये करिश्मा किया. आज पाकिस्तान के खिलाफ जब भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक जड़ा तो स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि क्या आज भी रोहित शर्मा 200 बनाएंगे. हालांकि रोहित शर्मा वनडे में तीसरी बार डबल सेंचुरी नहीं बना पाए और 140 रन बनाकर आउट हो गए.
Rohit 200 ?? What say guys ??
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 16, 2019
रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. रोहित शर्मा क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की तरफ से क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 2007 क्रिकेट विश्व कप बरमूडा के खिलाफ 81 गेंदों पर शतक पूरा किया.
वहीं साल 2011 के क्रिकेट विश्व कप विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों पर पूरा किया. 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने कीनिया के खिलाफ 84 गेंदों पर पूरा किया. जबकि शिखर धवन ने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के विरुद्ध 84 गेंदों पर शतक जड़ा. वहीं रोहित शर्मा अब क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.
इसके अलावा रोहित शर्मा अंतराष्ट्रीय वनडे मैचों 125 या उससे अधिक 15 बार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा वनडे मैचों में 15 बार 125 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. रोहित से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन 19 बार 125 या उससे अधिक रन बना चुके हैं.