Advertisement

UPSC एग्जाम में हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़ा गया IPS ऑफिसर, ब्लूटूथ डिवाइस से पत्नी से कर रहा था बात

शिक्षण संस्थानों में नकल के कई मामलें सामने आए हैं जिन्हें देखकर होश उड़ गए होंगे लेकिन हाल में ही एक शख्स को नकल करते पकड़ा गया है जिसका नकल का तरीका एक दम फिल्मी था.

Advertisement
UPSC एग्जाम में हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़ा गया IPS ऑफिसर, ब्लूटूथ डिवाइस से पत्नी से कर रहा था बात
  • October 31, 2017 2:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई. शिक्षण संस्थानों में नकल के कई मामलें सामने आए हैं जिन्हें देखकर होश उड़ गए होंगे लेकिन हाल में ही एक शख्स को नकल करते पकड़ा गया है जिसका नकल का तरीका एक दम फिल्मी था. दरअसल ये मामला किसी आम शख्स या स्कूल के छात्र का नहीं है. ये मामला UPSE मेंस एक्साम का है. जहां एक IPS ऑफिसर को चीटिंग करते हुए पकड़ा गया है. ये ऑफिसर सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा देने के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल मार रहा था. जिसे एक्सामिनर ने रंगे हाथों पकड़ लिया. 
 
ये मामला चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल का है, जहां UPSC मेन्स परीक्षा का सेंटर पड़ा था. आईपीएस ऑफिसर को इसी सेंटर पर नकल करते पकड़ा गया है. इस ऑफिसर की पहचान सफीर करीम के तौर पर की गई है. सफीर की पोस्टिंग नागजुनेरी में थी. सेंटर पर एक्जाम के दौरान जहां सभी अपने एक्जाम में व्यस्त थे. वहीं सफीर नकाल करने की फिराक में लगा हुआ था. एक्जाम के दौरान सफीर  ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी से बात करते हुए पकड़ा गया. उनकी पत्नी हैदराबाद से उन्हें सवालों का जवाब बता रही थी. और वो जवाबों को नोट करता जा रहा था. हालांकि पति सफीर के साथ साथ पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बता दें  सफीर करीम  एक्जाम में आईएस बनने के लिए इस परीक्षा में शामिल हुआ था. इससे पहले 2014 में आईपीएस के लिए चुने जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि सफीर करेल के कोच्चि के रहने वाले हैं. आईपीएस बनने से पहले वो इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकें. गौरतलब है कि  देश के 24 शहरों में UPSC मेन्स की परीक्षा हो रही है. यह परीक्षा 3 नवंबर तक होगी.  
 

Tags

Advertisement