पावरफुल ही नहीं बल्कि दमदार बैटरी बैकअप से लैस हैं 2017 में लॉन्च हुए ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स

एंड्रॉयड यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या स्मार्टफोन बैटरी है,अगर आप भी अपने स्मार्टफोन बैटरी से परेशान आ चुके हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो दमदार बैटरी से लैस हैं. यूजर्स को पावरफुल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप चाहिए.

Advertisement
पावरफुल ही नहीं बल्कि दमदार बैटरी बैकअप से लैस हैं 2017 में लॉन्च हुए ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स

Admin

  • October 30, 2017 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एंड्रॉयड यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या स्मार्टफोन बैटरी है, ट्रेंड धीरे-धीरे समय के साथ बदलता जा रहा है.अगर आप भी अपने स्मार्टफोन बैटरी से परेशान आ चुके हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो दमदार बैटरी से लैस हैं. दुनियाभर में आए दिन कई हैंडसेट कंपनियां लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं लेकिन बावजूद इसके कई स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें पावरफुल स्मार्टफोन नहीं बल्कि लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप चाहिए. गेम खेलना, यू-ट्यूब पर वीडियो देखना देखने इन सभी चीजों के लिए यूजर्स को ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो उनकी सभी जरूरतों को पूरा कर सके. स्मार्टफोन यूजर्स ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के बाद इतना सक्षम हो कि एक-दूसरे से संपर्क में रहने के लिए फोन में बैटरी मौजूद हो. अब यूजर्स हर समय अपने साथ चार्जर लेकर घूमना नहीं चाहते हैं.
 
10000mAh बैटरी स्मार्टफोन
 
स्मार्टफोन में बैटरी की खपत सबसे ज्यादा एप खुलने के बाद होती है क्योंकि हमें लगता है कि हमने एप बंद कर दिया लेकिन फिर भी वह एप बैंकग्राउंड में रन कर रहा होता है. यही वजह है कि आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में कई इतनी ऐप्लिकेशन हैं जो रन कर रही हैं जो बैटरी को तेजी से फाल डाउन करती हैं. स्मार्टफोन यूजर्स को हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने समझकर इस परेशानी का निवारण निकाला और बैटरी स्टोरेज क्षमता को कई गुना तक बढ़ा दिया है. 
 
 
पहले बैटरी स्टोरेज 1000mAh, 1500mAh,2100mAh ऐसा रहती थी लेकिन अब लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप के लिए हैंडसेट कंपनियां 10000mAh से लैस स्मार्टफोन्स भी भारत में लॉन्च करने लगी हैं जो यूजर्स की Low Battery की परेशानी से उन्हें निजात दिलाती है. Oukitel K10000 Pro and K10000 Max दोनों ही ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनमें 10000mAh की बैटरी दी गई है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जिन्हें स्मार्टफोन यूजर्स एक हफ्ते तक बिना चार्ज तक यूज कर सकते हैं, अगर आप इन्हें नॉमर्ल यूज करते हैं तो. 
 
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5.5इंच की फुल HD डिस्प्ले, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए 13MP+5MP का कैमरा दिया गया है, अब आपके जहन में ये सवाल घूम रहा होगा कि अब लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से इसमें ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप तो मौजूद नहीं है लेकिन बता दें कि ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित होगा जिन्हें हर छोटे काम के लिए फोन पर निर्भर रहना होता है क्योंकि इसे बार-बार चार्ज करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. K10000 Pro MT6750T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जबकि K10000 MAX MT6753 प्रोसेसर से लैस है. 
 
 
8000mAh बैटरी स्मार्टफोन 
 
Oukitel K8000 दुनिया में ऐसा दूसरा सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए सैमसंग AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. अगर इस स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है तब भी एक बार ये स्मार्टफोन चार्ज होने के 3-4 दिन तक का बैटरी बैकअप देता है. ये स्मार्टफोन नवंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है. Oukitel K8000 में 5.5 इंच 720 सुपर AMOLED डिस्प्ले लेकिन इस फोन में लोअर HD रिजोल्यूशन दिया गया है जो बैटरी की खपत को कम करके बैटरी बैकअप को बढ़ाने में मदद करता है. इस स्मार्टफोन में स्पीड और परर्फोमेंस के लिए मीडियाटेक MT6750T क्वाड-कोर एसओसी प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और स्टोरोज के लिए 64GB मेमोरी दी गई है. 
 
 
7000mAh बैटरी स्मार्टफोन
 
Gionee M2017 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, इस हैंडसेट में 5.7इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, स्पीड और परर्फोमेंस को बढ़ाने के लिए 6GB+128GB स्टोरेज दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि Gionee M2017 स्मार्टफोन लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप होने के अलावा Qualcomm’s Quick Charge 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस है, इसका मतलब बड़ी बैटरी को चार्ज करने में कम समय लगेगा. 
 
6000mAh बैटरी स्मार्टफोन
 
मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स आपको मिल जाएंगे जिनमें 6000mAh बैटरी दी गई है लेकिन उनमें से Oukitel K6000 Plus में 6080mAh और Oukitel K3 में 6000 mAh बैटरी दी गई है. बैटरी और डिजाइन के अलावा दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5.5 इंच की एफएचडी डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज. स्पीड और परर्फोमेंस को बढ़ाने के लिए MT6750T SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 
 
 
5000mAh बैटरी स्मार्टफोन
 
Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन शाओमी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने 5300mAh की बैटरी दी है लेकिन इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज काफी बढ़ा है. जैसा है कि हम सब जानते हैं जितनी बड़ी स्क्रीन होगी बैटरी बैकअप उतना ही घटेगा. शाओमी Mi Max 2 में स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है, इसी के साथ 4GB रैम दी गई है. बेहतर प्रोसेसर और रैम की वजह से इस स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता इस रेंज में आने वाले अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहतर है. अंत में आपको बताना चाहते हैं कि ऊपर बताए गए कई मॉडल्स लॉन्च हो चुके हैं तो कई स्मार्टफोन्स अभी लॉन्च होंगे. 
 
 

Tags

Advertisement