India Vs Pakistan Manchester Rain Predictions Weather Forecast Highlights: मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया है. हालांकि इस मैच में कई बार बारिश ने खलल डाला इसके बावजूद खेल पूरा हुआ. पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 40 ओवर में 302 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया लेकिन पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई. भारत की ओर से मैच में 140 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
मैनचेस्टर. India Vs Pakistan Manchester Rain Predictions Weather Forecast Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया है. बारिश के चलते पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का टारगेट दिया गया लेकिन पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई. इस मैच में 140 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. भारत ने इससे पहले 50 ओव में 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच ये सातवां मौका होगा जब दोनों देश क्रिकेट वर्ल्ड कप में भिड़ेंगे. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 6 विश्व कप मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पाकिस्तान को हार सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. मैनचेस्टर के मौसम की बात अगर की जाए तो सुबह धूप निकली जरूर लेकिन बादलों का आना जाना जारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोपहर बाद यहां पर बारिश हो सकती है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. जिनमें तीन मैचों में टॉस तक नहीं हुआ. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 2019 क्रिकेट विश्व कप में सबसे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका मैच बारिश ने धोया. उसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ा. इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के चलते नहीं हो सका.
India Vs Pakistan ICC World Cup Manchester Weather LIVE Updates: