Hollywood Actor Bill Duke Wish to Work Rajinikanth Darbar: हॉलीवुड एक्टर बिल ड्यूक ने रजनीतकांत कि दरबार फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने इस ये इच्छा जताई है. बताते चले की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हालीवुड एक्टर और फिल्ममेकर बिल ड्यूक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रजनीकांत की अगली फिल्म दरबार में काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने ट्वीट कर फिल्म निर्माता से अनुराध किया है कि वह इस फिल्म में उन्हें नयनतारा के चाचा के रूप में कास्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि वह चाचा का किरदार निभा सकते हैं. इस ट्वीट को उन्होंने दरबार के निर्देशक एआर मुरूगादॉस को टैग किया है. इसके बाद इस ट्वीट को देखकर एआर मुरुगादॉस पूरी तरह से आश्चर्यचकित थे. उन्होंने जवाब दिया ये आप ही हो क्या वास्तव में.
लाइका प्रोडक्शंस द्वारा इस फिल्म का निर्देशन कर रहा है इसके चलते ये फिल्म पोंगल 2020 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दरबार का टोटल बजट 150 करोड़ है. ये एक्शन तमिल फिल्म होगी. इस फिल्म में रजीनकांत और नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. पहली बार फिल्म मेकर एआर मुरूगादॉस रजीनकांत को कास्ट कर रहे हैं.
@ARMurugadoss I do not speak #Tamil…but I could be @rajinikanth "long lost American Cousin" or #Nayanthara "Uncle" you know they say I can act!!! @sreekar_prasad & @santoshsivan can edit me in!!! @anirudhofficial can compose a #HitSong with stars from all over, what you think?
— Bill Duke (@RealBillDuke) June 13, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=EuXHQzGQUAg
इस फिल्म के साउंडट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर ने किए है. इस फिल्म के गाने के बोल विवेक, माधवी कार्की और पा विजय ने लिखे हैं . इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी रिलीज हो चुका है. फिलहाल सभी दर्शक साउथ के सुररस्टार रजनीकांत की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले रजीनकांत साउथ की फिल्म पेटा में नजर आए थे.
वही अगर इनकी बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह फिल्म 2.0 में अक्षय के साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी. देखना होगा कि दरबार में वह कितना कमाल कर पाते हैं. रजनीकांत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी अपडेट फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.