Punjab Civil Services 2018 Results Declared: पंजाब लोक सेवा आयोग ने पंजाब राज्य सिविल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में देवदर्षदीप सिंह ने रैंक न हासिल की है.
चंडीगढ़: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने पंजाब राज्य सिविल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018-19 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके लिए PPSC ने उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी है. उम्मीदवार जिन्होंने पंजाब सिविल सर्विस की परीक्षा दी थी वे लोग पंजाब लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकत हैं.
इस वर्ष 72 पदों के लिए पंजाब सिविल सर्विस की प्रिलिम्स परीक्षा में 22,000 उम्मीदवार बैठे थे. इसके बाद इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू 27 मई से 14 जून के बीच आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा में कुल 146 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं और 55.43% अंकों के साथा देवदर्षदीप सिंह ने टॉप किया है. रैंक 1 हासिल करने वाले देवदर्षदीप सिंह आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर चुके हैं. वे यूपीएससी की ओर से आयोजित इंडियन फॉरेस्ट सर्विस को भी पास कर चुके हैं.
https://youtu.be/iTFvOQGLpi8
How to Check Punjab Civil Service Result 2018: पंजाब सिविल सेवा परिणाम कैसे करें चेक
पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा में दूसरी रैंक मोहाली के रहने वाले जगनूर सिंह ग्रेवाल ने हासिल की है. वहीं चंडीगढ़ की परलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस परीक्षा के माध्यम से डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, तहसीलदार, फूड सप्लाई कन्ज़्यूमर अफेयर ऑफिसर, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर आदि पदों के लिए भर्ती की गई हैं.