बेंगलुरुः कर्नाटक दौरे के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी ने बीदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली विकास कार्यों को ‘अटकाना, लटकाना और भटकाना है.’ जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर इस रेलवे लाइन के निर्माण में रुकावटें पैदा करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि बीदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी लेकिन यूपीए सरकार की उदासीनता के कारण यह काम लंबे वक्त तक रुका रहा. इस मौके पर उनके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल, अनंत कुमार सहित कई मंत्री और प्रदेश स्तर के बीजेपी नेता मौजूद रहे.
रविवार को पीएम मोदी ने बीदर रेलवे स्टेशन पर 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन (बीदर-कलबुर्गी) का उद्घाटन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए विकास योजनाओं को ठप करने का काम किया है. कांग्रेस का विश्वास विकास कार्यों को अटकाने, लटकाने और भटकाने में है. पीएम ने कहा, ‘हमने बीड़ा उठाया है कि न अटकाना चलेगा, न लटकाना चलेगा और न भटकाना चलेगा.’
कांग्रेस की कार्यशैली को हटाने की बात कहते हुए पीएम मोदी ने कहा, अगर देश को आगे बढ़ाना है तो इस कार्यशैली को विदा करना होगा क्योंकि ऐसा किए बिना देश अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है. बता दें कि पीएम ने जिस रेलवे लाइन का रविवार को उद्घाटन किया, उसकी आधारशिला 1996 में रखी गई थी. बजट की कमी के चलते कई वर्षों तक इसका काम नहीं हो सका और 370 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 1,542 करोड़ हो गई. बीदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन से नई दिल्ली और बेंगलुरु के बीच की दूरी कम हो जाएगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को बेंगलुरु के उजीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के कश्मीर पर ‘आजादी’ वाले बयान पर बगैर उनका नाम लिए कहा, ‘कुछ लोग कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं. कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती. देश की अखंडता-एकता हम खत्म नहीं होने देंगे.’ पीएम मोदी ने कहा कि जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे अचानक यू टर्न ले रहे हैं. बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं.’