Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Fathers Day 2019 Last Minute Gift Ideas: इस फादर्स डे अपने पिता को दें ये खास उपाहर, ऐसे करें डैडी को खुश

Happy Fathers Day 2019 Last Minute Gift Ideas: इस फादर्स डे अपने पिता को दें ये खास उपाहर, ऐसे करें डैडी को खुश

Happy Fathers Day 2019 Last Minute Gift Ideas: आज यानी कि 16 जून 2019 को भारत समात दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाएगा. पिता के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का सबसे यह अच्छा मौका होता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कुछ एसे आसान गिफ्ट आइडिया जिनके जरिए आप अपने पापा के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

Advertisement
  • June 16, 2019 12:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज  भारत समेत दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा हा. फादर्स डे हर साल जून के तीसरे हफ्ते में पड़ता है. इस दिन को लोग अलग-अलग तरह सं मनाते हैं. कोई अपने पिता को फूल, गिफ्ट्स देता है तो कोई उनके साथ समय बिताना पसंद करता है. ऐसे में जाहिर है कि आपने अपने पिता के लिए जरूर कुछ सोचा होगा. अगर आपने कुछ नहीं प्लान किया है तो हम आपको कुछ ऐसे आइडिया देने जा रहा  हे जो बेहद आसान है. ये कुछ ऐसे आइडिया हैं जो आप कम समय में भी प्लान करके अपने पापा के च्हरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

ताश के पत्ते पर प्यार भरा मैसेज लिखकर गिफ्ट करें

यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है अपने पिता के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का. 52 ताश के पत्ते और एक हुक या रिबन का उपयोग करते हुए इसे बना सकते हैं. ताश के हर पत्ते पर पिता के लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखकर सभी को एक साथ डायरी की तरह जोड़ते हुए हुक से या रिबन से अटैच कर सकते हैं.

Image result for Father's Day Gift Idea - 52 Reasons I'm Lucky to Have a Dad Like

अपने हाथों से पापा के लिए डिनर बनाएं

अपने हाथ से पिता के लिए डिनर बनाने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. यकीन मानिए यह आपके पिता के लिए आपकी तरफ से सबसे प्यारा गिफ्ट होगा. यह उन्हें जरूर पसंद आएगा.

Image result for dinner

थिएटर शो और स्पोर्ट्स मैच

इस दिन आप अपने फादर के साथ उनकी कोई फेवरेट मूवी या फिर क्रिकेट, फुटबॉल जो उन्हें पसंद हो देख सकते हैं. आप चाहें तो इसे बाहर प्लैन कर सकते हैं या फिर कुछ घर पर रहकर भी इसका मजा ले सकते हैं.

Image result for theater

फोटो फ्रेम और एक प्यार भरा संदेश

यदि बाकी सब विफल रहता है तो आप अपने और पिता के साथ की पसंदीदा फोटो को फ्रेम कराके उन्हें दे सकते हैं. इसके साथ ही एक प्यारा सा मैसेज लिख सकते हैं. इसमें पापा को बताएं कि यह तस्वीर आपको क्यों इतनी पसंद है. इस नोट को लिखते समय भावुक होने से न डरें. अपनी फीलिंग्स को बेहिचक लिख दें. ऐसा करने पर यह तोहफा उनके लिए और भी खास हो जाएगा.

Image result for photo frame with message for dad

रोड ट्रिप

अगर आप और आपके पिता को घूमना पसंद है तो इस दिन आप एक रोड ट्रिप पर भी जा साकते हैं. ऐसा करने पर आप को पिता के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा.

Image result for road trip

Happy Fathers Day messages and wishes in Hindi for 2019: 16 जून रविवार को ये खास फादर्स डे स्पेशल मैसेज, ग्रीटिंग्स, व्हाट्सएप और फेसबुक कोट्स डैडी को भेजकर उनका दिन बनाएं खास

Happy Fathers Day 2019 GIF Images: फादर्स डे पर इन जिफ मैसेज को भेज पिता को करें खुश, व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी करें शेयर

Tags

Advertisement