Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pakistan vs Sri Lanka: 8 साल बाद पाकिस्तान में खेला जा रहा अंतरराष्ट्रीय मैच, कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंची श्रीलंका टीम

Pakistan vs Sri Lanka: 8 साल बाद पाकिस्तान में खेला जा रहा अंतरराष्ट्रीय मैच, कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंची श्रीलंका टीम

पाकिस्तान में आठ साल बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेलने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर स्टेडियम पहुंची

Advertisement
  • October 29, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लाहौर: पाकिस्तान में आठ साल बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेलने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर स्टेडियम पहुंची. शाम 6 बजे से मैच शुरू भी हो गया. बता दें कि आठ साल पहले 2009 श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में ही बंदूक और ग्रेनेड से हमला हुआ था. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि श्रीलंका के सात खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ घायल हुए थे. यह हमला उस समय हुआ जब खिलाड़ी स्टेडियम से बस से होटल जा रहे थे, तभी बीच में बस पर बंदूक और ग्रेनेड से हमला हुआ था. बस ड्राइवर की चालाकी ने हमले के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. श्रीलंका के टीम टी-20 मैच खेलने के लिए शनिवार रात पाकिस्तान पहुंची. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को सीधे बुलेट प्रूफ बस से होटल पहुंचाया गया.
 
टीम के लाहौर एयरपोर्ट पहुंचने से पहले हवाई अड्डे से होटल जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया था. आखिरी टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम 24 घंटे के लिए पाकिस्तान में रुकेगी. गौरतलब है कि टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ी और खुद मुख्य कोच सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए खुद को इस दौरे से बाहर कर लिया है. श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान उपुल थरंगा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, निरोशन डिकवेला और चामरा कपुगेदरा भी कथित तौर पर सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हट गए हैं. साल 2011 में विश्व कप के मैचों को भी पाकिस्तान से दूसरे जगह शिफ्ट करना पड़ा था. क्योंकि टीमों ने वहां जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद अब 8 साल बाद पाकिस्तान को एक बार फिर उम्मीद जगी है कि शायद श्रीलंका टीम का लाहौर पहुंचना उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वापसी की उम्मीद पर खरा उतरे.
 

Tags

Advertisement