Femina Miss India World 2019 Suman Rao of Rajasthan: मुंबई के सरदार वल्लभ भाई इनडोर स्टेडियम में फेमिना मिस इंडिया 2019 का 56वां संस्करण इवेंट आयोजित किया जा रहा है. फेमिना मिस इंडिया इवेंट शनिवार 15 जून रात 8 बजे से 10.30 बजे के बीच हो रहा है. इसका प्रसारण कलर्स टीवी चैनल करेगा. इसे दर्शक जियो टीवी मोबाइल एप पर भी देख सकेंगे. फिलहाल फेमिना मिस इंडिया 2019 के लाइव फोटो और वीडियो देखने के लिए फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Femina Miss India 2019 Grand Finale Winner Live Tweets Photo Video: फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. देशभर के विभिन्न राज्यों से मिस इंडिया में भाग ले रहीं प्रतिभागियों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता के इवेंट के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. फेमिना मिस इंडिया के लाइव अपडेट्स इसके ऑफिशियल ट्विटर सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं. मिस इंडिया 2019 के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर प्रतियोगिता के लाइव फोटो और वीडियो भी लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा फेमिना मिस इंडिया के इंस्टाग्राम पर इस इवेंट के लेटेस्ट फोटो और वीडियो देख सकते हैं. फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता शनिवार 15 जून रात 8 बजे से शुरू हो गई है और रात 10.30 बजे तक चलेगी.
फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता इवेंट का प्रसारण कलर्स टेलीविजन करेगा. हालांकि इसे अभी लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा. कुछ दिनों बाद आप इस पूरे इवेंट का प्रसारण कलर्स टेलीविजन के साथ ही जियो टीवी मोबाइल एप पर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर कब किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. फिलहाल आप फेमिना मिस इंडिया इवेंट के लाइव अपडेट्स फोटो वीडियो देखने के लिए आधिकारिक ट्विटर , फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर जा सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/Byu7KIqHkta/
And the host for @fbb_india @ColorsTV Femina Miss India 2019 Grand Finale @karanjohar is on stage at @DomeIndia.
Co Powered by @Sephora_India & @DS_SilverPearls #MissIndia2019Finale pic.twitter.com/1Xm6D11fTD
— Miss India (@feminamissindia) June 15, 2019
फेमिना मिस इंडिया इवेंट में सभी राज्यों की कंटेस्टेंट भाग ले रही हैं. इसमें उत्तर प्रदेश से शिनाता चौहान, नागालैंड से मरीना किहो, आंध्र प्रदेश से निकिता तनवानी, पंजाब से हरनाज कौर, हिमाचल प्रदेश से गरिमा वर्मा, राजस्थान से सुमन राव, तेलंगाना से संजना विज, कर्नाटक से आशना बिष्ट, छत्तीसगढ़ से शिवानी जाधव, महाराष्ट्र से वैष्णवी अंधाले, सिक्किम से सैंग डोमा तमांग, पश्चिम बंगाल से सुष्मिता रॉय, मिजोरम से ललनुंथरी रुआललेंग, उत्तराखंड से सिद्धी गुप्ता, गोवा से शास्त्रा शेट्टी, गुजरात से मानसी तक्षक, जम्मू-कश्मीर से मेघा कौल, हरियाणा से सोनल शर्मा, नई दिल्ली से मानसी सहगल, असम से ज्योतिश्मिता बरुआ, अरुणाचल प्रदेश से रोशनी डाडा, बिहार से श्रेया शंकर, झारखंड से चित्रप्रिया सिंह, केरल से लक्ष्मी मेनन, मध्य प्रदेश से गरिमा यादव, मणिपुर से उर्मिला शागोलसेम, ओडिशा से शीतल साहु, त्रिपुरा से जयंती रियांग और तमिलनाडु से रुबैया एसके फाइनलिस्ट हैं. इनमें से कोई एक आज फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब जीतेगी.