India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत ने 6 रनों से जीता मैच, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत ने 6 रनों से जीता मैच, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रनों से हरा दिया है
October 29, 2017 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कानपुर. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रनों से हरा दिया है. रोमांच से भरपूर इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए करो या मरों की स्थिति बन गई थी. भारत के 337 रनोंके लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कीवियों की सारी कोशिशें नाकाम रही. एक के बाद एक झटके देकर भारतीय गेंदबाजों ने मैच को अपने पाले में डाल लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. 44 रन के स्कोर पर ही टीम को मार्टिन गुप्टिल के रूप में पहला झटका लग गया था. इसके बाद कोलिन मुनरो और कप्तान केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया था. केन विलियमसन 64 रनों की पारी खेलकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. आज के मैच में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 और युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले.
बता दें कि इस निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विके के नुकसान पर 337 रन बना सकी. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज करियर की 15वीं सेंचुरी लगकर 147 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने भी कीवियों को करारा जवाब देते हुए वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी लगाई.
मैच में भारत को 29 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा. धवन 14 रन बनाकर टिम सउदी का शिकार बने. जबकि दूसरा विकेट टीम के 259 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित को मिशेल सेंटनेर ने आउट किया. जबकि 273 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में तीसरा झटका लगा. पांड्या 8 बनाकर मिशेल सेंटनेर का दूसरा शिकार बने. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंद में तीन चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए. जबकि केदार जाधव और दिनेश कार्तिक ने क्रमश: 18-4 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि विराट सेना इस मिथक को तोड़कर इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्जकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. उसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था. जिसके बाद सीरीज 1-1 हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में मिली जीत से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. कानपुर के मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड को भी वनडे सीरीज में धूल चटाने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा India vs New Zealand 3rd ODI मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा India vs New Zealand 3rd ODI मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा India vs New Zealand 3rd ODIमुकाबला?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला मुकाबल 25 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
किस टीवी चैनल पर होगा India vs New Zealand 3rd ODI मैच का प्रसारण?
भारत और न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एसडी और एचडी चैनल पर दोपहर 1 बजे से होगा. जबकि मैच 1.30 बजे से शुरू होगा.
कैसे देखे सकते हैं India vs New Zealand 3rd ODI का लाइव प्रसारण?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच लाइव स्ट्रीमिंग http://www.hotstar.com/sports पर देख सकते हैं. जबकि लाइव क्रिकेट स्कोर और कमेंट्री के लिए www.inkhabar.com लॉग ऑन कर करें.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
India 3rd ODI टीम- कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर.