PM नरेंद्र मोदी ने Mann Ki Baat में कही ये 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो प्रोग्राम मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं, हम आपको मन की बात में कहीं 10 बड़ी बातों के बारे में बताएंगे. मन की बात में नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न अभियानों में भारत की हिस्सेदारी की बात की है.
October 29, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो प्रोग्राम मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं, हम आपको मन की बात में कहीं 10 बड़ी बातों के बारे में बताएंगे. इस साल नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई, इस बारे में मन की बात में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अविस्मरणीय रहा. मन की बात में नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न अभियानों में भारत की हिस्सेदारी की बात की है. गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लोगों से एनएम मोबाइल एप या टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर अपने सुझाव भेजने की गुजारिश की थी.
मन की बात की ये हैं 10 बड़ी बातें
नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में सिस्टर निवेदिता के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति के गौरव को दोबारा स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय चेतना को जागृत कर लोगों को एकजुट करने का काम किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने की बागडोर संभाली और भारतीयों को एक राष्ट्र-एक संविधान की छत्रछाया में लाने में सफल रहे थे.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे जवानों न सिर्फ भारतीय सीमा पर बल्कि दुनियाभर में शांति के लिए काम कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही भारत फीफा जीता नहीं पाया लेकिन युवा खिलाड़यों ने दिल जीत लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘योगा फॉर यंग इंडिया’ युवाओं को बीमारियों को रोकने और लड़ने की ताकत प्रदान करता है.
सीमा पर जवानों के साथ साथ मनाई दिवाली नहीं भूल सकता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘खादी फॉर नेशन’ से ‘खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ का वक्त आ गया है.
भारत अपनी धरती पर शांति को बढ़ावा देने के साथ-साथ दुनिया के 85 देशों को भी शांति का पाठ पढ़ा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 4 नवंबर को गुरुनानक जयंती मनाएंगे. गुरुनानक जी केवल सिख धर्म के ही पहले गुरु नहीं थे बल्कि वह जगत गुरु थे.