Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Who is Femina Miss India 2019 Winner Suman Rao Profile: फेमिना मिस इंडिया की विनर बनीं सुमन राव, जानिए इनके बारे में सब कुछ

Who is Femina Miss India 2019 Winner Suman Rao Profile: फेमिना मिस इंडिया की विनर बनीं सुमन राव, जानिए इनके बारे में सब कुछ

Who is Femina Miss India 2019 Winner Suman Rao: फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब सुमन राव जीत लिया है. मिस इंडिया 2019 की विनर सुमन राव की पहली फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित फेमिन मिस इंडिया की विनर को सुमन क्राउन मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति वास ने ताज पहनाया. इस मौके पर मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे भी मौजूद रही. हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा द्वारा जज की गई इस प्रतियोगिता में 30 सुंदरियों ने हिस्सा लिया. जानिए कौन हैं मिस इंडिया की विनर सुमन राव.

Advertisement
Femina Miss India 2019 Suman Rao, Shivani Jadhav, Shreya Shanker, Sanjana Vij Runner Up
  • June 16, 2019 12:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले में मिस इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस बार फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब सुमन राव ने जीता है. मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में विनर सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति वास ने ताज पहनाया. इस प्रतियोगिता में जज एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे, शहाने पिकॉक, मुकेश छाबरा मौजूद रहें.

राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली सुमन राव ने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया है. सुमन राव की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने चार्टर अकाउंट में अपनी पढ़ाई की. राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली सुमन राव बताती हैं कि हर अनिश्चित चीजों को भी करने की ताकत रखती हैं. वह अपने जीवन में सबसे ज्यादा अपने माता पिता से प्रभावित हैं. फेमिना मिस इंडिया 2019 की विनर सुमन राव कहती हैं कि मेरे लिए मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि ये हैं कि मेरे माता-पिता वास्तव में मुझसे बहुत खुश हैं और मुझ पर गर्व करते हैं. राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली मिस इंडिया विनर सुमन राव इससे पहले मिस नवी मुंबई 2018 की पहली रनरअप भी रह चुकी हैं.

गौरतलब है कि फेमिना मिस इंडिया 2019 का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हुआ. इस इवेंट में 30 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. इस खिताब को अपने नाम करने वाली सुंदरी ही अब थाइलैंड में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले को करण जौहर, मनीषा पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर होस्ट ने होस्ट किया. वहीं इस प्रतियोगिता को एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे जज किया.

पिछली बार मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति दास ने जीता था. पिछले बार हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फ‌र्स्ट रनर-अप रही थी. पिछले बार बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल मिस इंडिया के जज पैनल में शामिल थे.

https://www.instagram.com/p/Byf3R37Jlpu/

https://www.instagram.com/p/ByfOWGfJsyh/

https://www.instagram.com/p/ByZd_n8p2XE/

https://www.instagram.com/p/ByP1jgXJHI_/

https://www.instagram.com/p/ByP03BppjA9/

https://www.instagram.com/p/ByPZNmFJOk8/

https://www.youtube.com/watch?v=M4z8RrtBK9Q

https://www.youtube.com/watch?v=M4z8RrtBK9Q

Tags

Advertisement