चेन्नईः प्रो कबड्डी लीग 2017 के 5वें सीजन के फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 55-38 से हराया. गुजरात और पटना के बीच यह मुकाबला चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में खेला गया. दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. पटना और गुजरात, दोनों के पास बेहतरीन रेडर थे. इस सीजन में पहली बार खेल रही गुजरात एक मजबूत टीम के रूप में उभरकर आई. गुजरात के रेडिंग कप्तान सुकेश हेगड़े, महेंद्र राजपूत और सचिन तंवर जैसे खिलाड़ियों के दम पर शानदार रही है. अबोजार, फजल अत्रछालि (कप्तान) और परवेश बैंसवाल के कारण टीम के मजबूत डिफेंस को तोड़ पाना अन्य 11 टीमों के लिए इस सीजन में बेहद ही मुश्किल रहा. इन तीनों ने गुजरात के डिफेंस को इस सीजन का मजबूत डिफेंस साबित किया. इसके बावजूद पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल अपनी टीम को खिताब के करीब पहुंचाने में कामयाब रहे. पटना पाइरेट्स ने लगातार तीसरी बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई.
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना था. मैच की शुरूआत से ही दोनों टीमें बेहद सावधानी से खेल रही थीं. पटना पाइरेट्स डिफेंस काफी मजबूत नजर आ रहा था. सुकेश हेगड़े अपनी पहली रेड में कोई अंक नहीं ले सके. पटना के लिए मोनू गोयट ने रेड में 2 प्वाइंट्स जुटा लिए. जिसके बाद के मिनटों में अंकों के उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगभग बराबरी पर चल रहा था. मैच के 17वें मिनट पर दोनों टीमें 16-16 अंकों की बराबरी पर थी. इसी बीच पटना ने बोनस के लिए रिव्यू ले लिया है, जिसे स्वीकारा गया. फाइनल मुकाबले की शुरुआत में कप्तान प्रदीप नरवाल पहले जैसा खेल नहीं दिखा पाए.
मैच के 31वें मिनट में पटना ने रेड में गुजरात को ऑलआउट कर दिया था. पटना के पास 9 अंकों की लीड थी. तेजी से खिसकता वक्त गुजरात के खेमे में हलचल पैदा कर रहा था. पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल एक बार फिर फॉर्म में लौटे और फाइनल मुकाबले में टीम के लिए फिर सुपर स्टार साबित हुए. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम में अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे रेडर थे. अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले डिफेंडर की भूमिका में डटे हुए थे. वहीं महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया और सियोंग रियोल किम ऑलराउंडर थे.
पटना पाइरेट्स की टीम कप्तान और शानदार रेडर प्रदीप नरवाल की अगुवाई में कबड्डी के अखाड़े में उतरी थी. पटना पाइरेट्स की टीम में मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयट, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन रेडर थे. डिफेंडर की भूमिका में जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने थे और अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू और प्रवीण बीरवाल ऑलराउंडर थे.