अहमद पटेल पर बोले नकवी, कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों और आतंकवादियों के साथ
गुजरात में आईएस के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने पर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई नहीं दी तो उन्हें भ्रष्टाचार से ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
October 28, 2017 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गुजरात में आईएस के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने पर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई नहीं दी तो उन्हें भ्रष्टाचार से ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ने कांग्रेस पर आरोप लगया कि अब तक लोग कहते थे की कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ है लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के भी साथ है. वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी का चुनावी हथकंडा बताया.
नकवी ने कहा कि कांग्रेस अहमद पटेल पर कार्रवाई करने के बजाय बीजेपी पर ही आरोप लगा रही है. इससे पटेल पर और ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. नकवी ने आगे कहा कि हम इस मामले पर राजनीति नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है. आतंक का मसला हमारी सरकार के लिए सबसे उपर है. साथ में हम ये भी बताना चाहते हैं कि देश की आंतरिक सुरक्षा पर हमारी सरकार की शुरूआत से ही साफ नीति रही है. हम सोनिया जी और राहुल जी से ये पूछना चाहते हैं कि वह इस मामले पर क्या कहेंगे ?
बता दें कि गुजरात के सूरत से गिरफ्तार दोनों IS आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां के सामने साजिश के बड़े राज उगले हैं. पूछताछ में खुलासे के दौरान आतंकी उबैद मिर्जा और कासिम टिंबरवाला का तीन महिलाओं से कनेक्शन सामने आया है. एक महिला शाजिया कासिम की गर्लफ्रेंड है जबकि दूसरी कासिम की दोस्त है, तीसरी महिला एक एयर होस्टेस है. आतंकियों की मददगार शाजिया पहले पकड़े जा चुके कुछ आतंकियों को बांग्लादेश सीमा के ज़रिए भगाने में मदद कर चुकी है. आतंकियों की मदद करने वाली जो महिला एयर होस्टेस है, वो आतंक की फंडिग के लिये तस्करी करती है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों से इन महिलाओं का सुराग मिलने के बाद अब उनकी तलाश में जुट गई है.
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस सांसद अहमद पटेल पर संगीन आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है. रूपाणी ने आरोप लगाया कि सूरत से IS के जो संदिग्ध पकड़े गए, उनमें से एक अहमद पटेल के अस्पताल में काम करता था. रूपाणी ने कहा एक आतंकी भरुच के जिस अस्पताल में काम करता था, उससे अहमद पटेल जुड़े हैं, कांग्रेस इस पर जवाब दे. उधर अहमद पटेल ने सीएम रुपानी के लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पटेल ने कहा ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए बीजेपी चुनाव को दिमाग में रख इस पर राजनीति न करे. अस्पताल प्रशासन ने रुपाणी के दावे को खारिज करते हुए कहा है अहमद पटेल या उनके परिवार को कोई सदस्य ट्रस्टी नहीं है.