IIT Registration Date: जेईई मेन या जेईई एडवांस परीक्षा पास होने वाले छात्र 16 जून से कर सकते हैं आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डीटेल्स

IIT Registration Date: जेईई मेन या जेईई एडवांस परीक्षा 2019 में पास होने वाले छात्र आईआईटी में एडमिशन के लिए 16 जून से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. छात्रों को संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, जेओएसएए के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को उन कॉलेजों के नाम अपनी एप्लीकेशन में भरने होंगे जिनमें वो एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं. आईआईटी में प्रवेश जेईई एडवांस रैंक के आधार पर होगा जबकि आईआईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश जेईई मेन रैंक के आधार पर होगा.

Advertisement
IIT Registration Date: जेईई मेन या जेईई एडवांस परीक्षा पास होने वाले छात्र 16 जून से कर सकते हैं आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डीटेल्स

Aanchal Pandey

  • June 15, 2019 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए पंजीकरण 16 जून से शुरू होने की उम्मीद है. पंजीकरण की तारीख शुक्रवार को जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जारी की गई. 23 आआईटी, 23 आईआईआईटी, 31 एनआईटी और 23 जीएपटीआई सहित कुल 100 संस्थानों में संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जेओएसएए) / सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) के माध्यम से प्रवेश के लिए जाएंगे.

आईआईटी में प्रवेश जेईई एडवांस रैंक के आधार पर होगा जबकि आईआईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश जेईई मेन रैंक के आधार पर होगा. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, पीईसी, सेक्टर 12 भी स्नातक प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में एडमिशन जेओएसएए के तहत लेगा. ये दूसरा साल है जब कॉलेज जेओएसएए के तहत एडमिशन लेगा. सभी पात्र उम्मीदवार, जिन्होंने जेईई मेन या जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट josaa2019.in पर जेओएसएसए-2019 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान, उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले अपने पसंद के कॉलेजों के नाम भरने होंगे.

मॉक सीट आवंटन का पहला राउंड जून के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा. वहीं मॉक सीट आवंटन का दूसरा राउंड जून के आखिरी हफ्ते में होगा. इस दौरान छात्रों को अंतिम पंजीकरण और अपनी पसंद के कॉलेज की जानकारी देनी होगी. हालांकि, सीट आवंटन की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. सीट आवंटन का पहला दौर जून के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और भरी गई सीटों की पहली सूची जुलाई के पहले सप्ताह में प्रदर्शित की जाएगी.

पीईसी में 608 सीटें जोसा के माध्यम से भरी जानी हैं. चंडीगढ़ कोटा के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण है और 50 प्रतिशत सीटें चंडीगढ़ के बाहर रहने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.pec.ac.in पर जा सकते हैं. पीईसी आठ स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिसमें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सामग्री और धातुकर्म इंजीनियरिंग, और उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग शामिल हैं.

NPTI NER Guwahati Post Diploma Course: नेशलन पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यट से पोस्ट डिप्लोमा करने का मौका, ऐसे करें आवेदन www.nptiguwahati.in

RRB NTPC Admit Card 2019: अगले हफ्ते तक जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड, rrbonlinereg.in से कर पाएंगे डाउनलोड

Tags

Advertisement