‘गोलमाल अगेन’ ने किया कमाल, 7 दिन में कमाए 165 करोड़ रुपये
‘गोलमाल अगेन’ ने किया कमाल, 7 दिन में कमाए 165 करोड़ रुपये
मल्टीस्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' कमाई के मामले में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 दिनों में करीब 165 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 'गोलमाल अगेन' दिवाली से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 164.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
October 27, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ कमाई के मामले में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 दिनों में करीब 165 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ‘गोलमाल अगेन’ दिवाली से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 164.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘गोलमाल अगेन’ ने पहले हफ्ते भारतीय बाजार में 136.07 करोड़ की कमाई की. वहीं ओवरसीज मार्केट में गोलमाल का कलेक्शन करीब 28.72 करोड़ रुपये रहा है.
फिल्म के ओवर ऑल कलेक्शन की बात करें तो यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है. कमाई के मामले में ‘गोलमाल अगेन’ ने आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को काफी पीछे छोड़ दिया. ‘गोलमाल अगेन’ से एक दिन पहले रिलीज हुई ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने दुनियाभर में गुरुवार तक 66.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह मल्टीस्टारर फिल्म दर्शकों को रिझाने में कामयाब रही.
#GolmaalAgain packs a REMARKABLE ₹ 136.07 cr in Week 1… All set to be the SECOND HIGHEST grosser of 2017 today [Fri], after #Baahubali2…
इस बार बेहतरीन अदाकारा तब्बू भी गोलमाल सीरीज की इस फिल्म में नजर आईं. ‘गोलमाल अगेन’ में पहली बार हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, परिणीति चोपड़ा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज भी अहम किरदार में हैं. ‘गोलमाल अगेन’ को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की लागत 80 करोड़ रुपये और इसके प्रमोशन में 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
#GolmaalAgain – OVERSEAS – Total till Thursday, 26 October 2017: $ 4.42 million [₹ 28.72 cr].