UP निकाय चुनाव 2017: तीन चरणों में होंगे चुनाव, किस जिले में कब होगी वोटिंग, देखें पूरी लिस्ट

UP निकाय चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में नगर निकाय के लिए वोटिंग तीन चरणों 22, 26 और 29 नवंबर को होगी. 1 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. सूबे में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे.

Advertisement
UP निकाय चुनाव 2017: तीन चरणों में होंगे चुनाव, किस जिले में कब होगी वोटिंग, देखें पूरी लिस्ट

Admin

  • October 27, 2017 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में नगर निकाय के लिए वोटिंग तीन चरणों 22, 26 और 29 नवंबर को होगी. 1 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. सूबे में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के चुनाव ईवीएम से होंगे, जबकि नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से करवाएं जाएंगे. तीन चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 24 जनपदों में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 26 जनपदों में चुनाव होंगे. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग का समय 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई.
किस जिले में कब वोटिंग होगी, राज्य चुनाव आयोग ने सूची जारी कर दी है. जो कि इस  सभी जिलों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो जाएंगे और 1 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गईं हैं.प्रकार हैः
 
प्रथम चरण का चुनाव- 22 नवंबर
22 नवंबर – शामली, मेरठ, हापुड़.
22 नवंबर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस.
22 नवंबर – कासगंज, आगरा, कानपुर. 
22 नवंबर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट.
22 नवंबर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव.
22 नवंबर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद.
22 नवंबर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर.
22 नवंबर – आजमगढ़, गाजीपुर.
22 नवंबर को सोनभद्र में भी चुनाव होंगे.
 
दूसरे चरण का चुनाव- 26 नवंबर
26 नवंबर को राजधानी लखनऊ में वोटिंग होगी.
26 नवंबर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद.
26 नवंबर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा.
26 नवंबर – रामपुर, पीलीभीत.
26 नवंबर – शाहजहांपुर, अलीगढ़.
26 नवंबर – मथुरा, मैनपुरी.
26 नवंबर – फर्रुखाबाद, इटावा.
26 नवंबर – ललितपुर, बांदा.
26 नवंबर – इलाहाबाद.
26 नवंबर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर.
26 नवंबर – बहराइच, श्रावस्ती.
26 नवंबर – संत कबीरनगर, देवरिया.
26 नवंबर – बलिया, वाराणसी, भदोही.
 
तीसरे चरण का चुनाव- 29 नवंबर
29 नवंबर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर. 
29 नवंबर – मुरादाबाद, संभल, बरेली.
29 नवंबर – एटा, फिरोजाबाद.
29 नवंबर – कन्नौज, औरैया.
29 नवंबर – कानपुर देहात.
29 नवंबर – झांसी, महोबा.
29 नवंबर – फतेहपुर, रायबरेली.
29 नवंबर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी.
29 नवंबर – बाराबंकी, बलरामपुर.
29 नवंबर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज.
29 नवंबर – कुशीनगर, मऊ.
29 नवंबर – चंदौली, जौनपुर. 
29 नवंबर को मिर्जापुर में भी चुनाव होगा.
 

Tags

Advertisement