Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव: 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग, 1 दिसंबर को रिजल्ट

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव: 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग, 1 दिसंबर को रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यूपी स्टेट इलेक्शन कमिशन ने चुनाव के लिए 22, 26 और 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. जबकि वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी

Advertisement
  • October 27, 2017 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यूपी स्टेट इलेक्शन कमिशन ने चुनाव के लिए 22, 26 और 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. जबकि वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी. सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो गई. राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि इलेक्शन कमिशन ने तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. राज्य के 16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों के 12 हजार से अधिक वार्डों के साथ ही महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव होगा.
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि 16 नगर निगमों में सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, झांसी, बरेली, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मेरठ, मथुरा, वाराणसी, गाजियाबाद और इलाहाबाद में सीएम के चुनाव कार्यक्रम तय किए गए हैं. बताया जा रहा है कि योगी की 25 से अधिक जनसभाएं आयोजित हो सकती हैं.
 
प्रदेश के 16 नगर निगम में कुल 1,47,17,130 मतदाता हैं, इनमें 79,59,011 पुरुष और 67,58,119 महिला मतदाता हैं. 198 नगर पालिका परिषद के चुनाव में 4579 वार्डों में सभासद और 198 पालिका अध्यक्ष का चुनाव होगा. नगर पालिका पंचायतों में कुल 1,20,54,177 मतदाता हैं इनमें 64,03,600 पुरुष और 56,50, 577 महिला मतदाता हैं. 439 नगर पंचायतों के चुनाव में 5436 वार्डों में सभासद और 439 नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे. नगर पंचायतों के चुनाव में 3007358 पुरुष और 2663716 महिला मतदाता सहित कुल 56,71,074 मतदाता हैं.
 

Tags

Advertisement